क्या है पूरा मामला
फरियादी आशीष राजपूत ने बताया कि 2012 में उसने मिडिल स्कूल के सामने कंप्यूटर की दुकान खोली थी। परिवार व दुकान के संचालन में परेशानी आने के कारण एक पंडित ने उसे हीरा पहनने से परेशानी दूर होने की बात कही। 24 जनवरी 2024 को उसने अपने दोस्त सुनील राजपूत को मुलाकात के लिए कॉल किया। सुनील राजपूत के साथ रोहित राठौर, गब्बर तोमर मिले। वह इन लोगों को पहले से ही जानता था। उन्हीं के साथ विक्की उर्फ विकास लोधी व मोहित भी बैठा था।
18 लाख में तय हुआ सौदा
आगे आशीष ने बताया जब वह सुनील से बातचीत कर रहा था, तभी विक्की व मोहित हीरे खरीदने की बात करने लगे। तब आशीष ने कहा उसे भी एक हीरा खरीदना है। मोहित ने कहा, उसके पास 1.52 कैरेट का एक हीरा है। जिसकी कीमत 18 लाख रूपए है। बिना हीरा दिखाए सौदा तय हुआ। मोहित ने एक हफ्ते में इंदौर में हीरा देने की बात कही और बयाना के रुप में 51 हजार रुपए दिए। 4 फरवरी को आशीष अपने साथियों के साथ इंदौर गया। जहां विक्की व मोहित वर्मा ने उमेश तपानिया से मुलाकात कराई। उमेश ने हीरा दिखाया, जिसे आनंद ज्वेलर्स पर चेक कराया तो सही पाया। इसके बाद मोहित के जरिए उमेश को 16 लाख 79 हजार रुपए नगद दिये। दो अन्य लोगों को मोहित के कहे अनुसार 35-35 हजार रूपये के दो ट्रांजैक्शन ऑनलाइन किए।
मुंबई बुलाकर की धोखाधड़ी
जिसके बाद आशीष ने बताया कुछ दिनों बाद फोन आया कि हीरे की कीमत बढ़ गई है। बेचना चाहते हो तो मुंबई आ जाओ। इस दौरान दुकानदार ने मेरा असली हीरा बदलकर उसके पास का नकली थमा दिया। इस पर मोहित व उमेश से कहा सुनी हो गई। दोनों ने हीरा बदलना स्वीकारा और मुझे मोहित ने 10 लाख, उमेश ने 13 लाख का चेक दिया। एक महीने बाद रुपए निकालना तय हुआ। बैंक से चेक बाउंस हो गए। इसके बाद सिटी पुलिस ने आशीष की शिकायत पर आरोपी मोहित वर्मा, उमेश तपानिया गुजरात और विक्की उर्फ विकास लोधी के खिलाफ केस दर्ज किया।
जब पुलिस ने लाठीचार्ज कर सुनील राजपूत सहित 5 अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया तो करणी सेना अध्यक्ष सुनील राजपूत ने करताना सब इंस्पेक्टर अनिल गुर्जर को चेतावनी देते हुए कहा कि “वर्दी उतार के आ जाना… ठाकुर हूं डरूंगा नहीं।”

इस पूरे मामले पर हरदा एएसपी आरडी प्रजापति ने कहा कि धोखाधड़ी के आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रहे थे। थाने के सामने एकत्रित लोगों ने फरियादी के साथ भेदभाव करने का आरोप लगा रहे थे। निर्णय कोर्ट को लेना है। ये लोग यहां बलवा,पुलिस से झूमाझटकी कर रहे थे। उन्हें थाने से हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी के आरोपियों पर बलवा का केस दर्ज करेंगे।