गिजरौली की घटना
पुलिस के अनुसार फतेहपुर के गांव किशनपुर कपलिया निवासी छोटेलाल गौतम आशीर्वाद धाम कॉलोनी आगरा रोड गिजरौली में खुद के मकान में रहते हैं। वह मीतई के जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हैं। वर्ष 2018 में छोटेलाल पैरालिसिस के शिकार हो गए थे।
शराब पीकर भतीजे ने पूरे परिवार पर किया हमला
दस महीने से वह बिस्तर से नहीं उठ पा रहे थे। बुधवार को उनका भतीजा विकास अपने दोस्त के साथ शराब पीकर रात करीब बारह बजे आया। तब तक परिवार सो चुका था। रात करीब 1:30 बजे छोटेलाल, पत्नी वीरागंना, सात साल की बेटी विधि, 12 साल की सृष्टि पर विकास ने ताबड़तोड़ वार कर मार डाला। किराएदारों को वारदात की भनक तक नहीं लगने दी
हमलावरों ने सबसे पहले छोटेलाल की गर्दन पर हमला किया तो वह बेहोश हो गये। हमलावरों को लगा कि छोटेलाल मर चुके हैं। उसके बाद हमलावर लॉबी में जमीन पर गद्दे डालकर अपनी दोनों बेटियों के साथ सो रही चाची गौरी के पास पहुंच गए। पहले हमलावरों ने नौ साल सृष्टि का चाकू से गला रेत दिया। बेटी की गले में घुटी सी चीख सुनकर गौरी की आंख खुली। जब तक वह माजरा समझ पाती पलभर में हत्यारों ने 12 साल की विधि के गले पर धारदार हथियार चलाकर उसे भी मौत के घाट उतार दिया। इसके तुरंत बाद हत्यारे गौरी पर टूट पड़े और गले और सिर पर पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गौरी को मरा समझकर घर से चले गए। हत्यारों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि ऊपर मंजिल पर सो रहे किराएदारों को भनक तक नहीं लगी।