CT Scan से कैंसर का बढ़ता खतरा, नई रिसर्च में सामने आई चौंकाने वाली ये बातें
CT Scan Cause Cancer: सीटी स्कैन एक बेहतरीन तकनीक है, लेकिन हर अच्छी चीज का इस्तेमाल सोच-समझकर होना चाहिए। अगर इसे जरूरत से ज्यादा या बिना वजह इस्तेमाल किया जाए तो यह खुद एक बीमारी बन सकता है। आइए जानते हैं, नई रिसर्च में सीटी स्कैन को लेकर क्या कुछ बताया गया हैं।
CT Scan: अगर आप या आपके परिवार के किसी सदस्य ने हाल ही में सीटी स्कैन कराया है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। सीटी स्कैन भले ही आज की जरूरत बन गया है, लेकिन एक ताजा स्टडी में दावा किया गया है कि इसके बढ़ते इस्तेमाल से कैंसर के नए मामलों में बड़ा इजाफा हो सकता है। यह अध्ययन अमेरिका में किया गया है, लेकिन इसके नतीजे पूरी दुनिया के लिए चिंता की बात हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला। (CT Scan Cause Cancer)
CT Scan Cause Cancer अमेरिका की एक रिसर्च में यह अनुमान लगाया गया है कि 2023 में जितने सीटी स्कैन किए गए, उनमें से करीब 1 लाख 3 हजार लोगों में भविष्य में कैंसर होने का खतरा है। हैरानी की बात यह है कि इन मामलों में करीब 10 हजार बच्चे भी शामिल हो सकते हैं।
इस रिपोर्ट में सबसे चिंता की बात ये निकली कि बच्चों में इसका असर ज्यादा देखने को मिल सकता है। अगर किसी बच्चे को 4 या उससे ज्यादा बार सीटी स्कैन कराए गए हैं तो ब्रेन ट्यूमर, ब्लड कैंसर (ल्यूकेमिया) और लिम्फोमा जैसे कैंसर का खतरा दोगुना हो जाता है। बच्चों का शरीर संवेदनशील होता है, इसलिए उनके लिए ये खतरा और भी बढ़ जाता है।
दूसरे देशों की तुलना में अमेरिका में स्कैन ज्यादा
अमेरिका में हर 1,000 लोगों पर लगभग 300 सीटी स्कैन किए जाते हैं, जबकि ब्रिटेन में यह संख्या 100 से भी कम है। इसका मतलब साफ है कि अमेरिका में सीटी स्कैन का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। ये आदत अगर दूसरे देशों में भी बढ़ी तो कैंसर के मामले और भी तेजी से बढ़ सकते हैं।
अब सवाल उठता है कि इस रिसर्च को जानने के बाद एक आम इंसान क्या कर सकता है? जब भी आपको डॉक्टर सीटी स्कैन करने की सलाह दें तो सबसे पहले आप उनसे खुलकर पूछें कि क्या यह जरूरी है? क्या कोई और सुरक्षित तरीका मौजूद नहीं हैं?
अगर बच्चों को लेकर डॉक्टर कहते हैं कि सीटी स्कैन करवाना चाहिए तो आप एक बार दूसरे डॉक्टर से भी संपर्क जरूर करें। रेडिएशन को कम रखने करने को लेकर सवाल जरूर करें। हमारा सतर्क रहना उतना ही जरुरी हैं जितना डॉक्टर का बताया हुआ इलाज। अगर आप खुद में सतर्क रहते हैं तो शायद आप कैंसर जैसे बीमारी से हमेशा बचें रह सकते हैं।
MRI और अल्ट्रासाउंड का चुनाव किया जा सकता है
सीटी स्कैन का एक अच्छा विकल्प एमआरआई (MRI) या अल्ट्रासाउंड हो सकता है। ये दोनों तकनीकें बिना रेडिएशन के शरीर की अंदरूनी स्थिति को दिखा सकती हैं। यह विकल्प खासतौर पर बच्चों और उन मरीजों के लिए बेहतर हैं, जिन्हें बार-बार स्कैन कराना पड़ता है।
अगर आप खुद या आपके परिवार में किसी को बार-बार सीटी स्कैन कराने की सलाह दी जा रही है तो डॉक्टर से खुलकर बात करें। यह समझें कि स्कैन जरूरी है या नहीं। और अगर कोई दूसरा, सुरक्षित तरीका मौजूद है तो उसी पर भरोसा करें। ऐसा करना कैंसर जैसी बीमारी से आपको दूर रख सकता हैं।
Hindi News / Health / CT Scan से कैंसर का बढ़ता खतरा, नई रिसर्च में सामने आई चौंकाने वाली ये बातें