scriptEarly Signs of Liver Failure : लिवर फेलियर की शुरुआती पहचान, ये 5 लक्षण बताते हैं लिवर में है परेशानी | Early Signs of Liver Failure 5 Symptoms You Shouldn’t Miss | Patrika News
स्वास्थ्य

Early Signs of Liver Failure : लिवर फेलियर की शुरुआती पहचान, ये 5 लक्षण बताते हैं लिवर में है परेशानी

Early Signs of Liver Failure : हमारा लिवर शरीर का एक बहुत जरूरी अंग है. यह सैकड़ों काम करता है, जैसे गंदगी साफ करना, हार्मोन बनाना और खाने को पचाना. लेकिन, ज़्यादा तला-भुना, मीठा, प्रोसेस्ड खाना और शराब पीने से लिवर को भारी नुकसान पहुंच सकता है, जो जानलेवा भी हो सकता है.

भारतMay 26, 2025 / 11:56 am

Manoj Kumar

Early Signs of Liver Failure

Early Signs of Liver Failure : लिवर फेलियर की शुरुआती पहचान, ये 5 लक्षण बताते हैं लिवर में है परेशानी (फोटो सोर्स : Freepik)

Early Signs of Liver Failure : हमारा लिवर शरीर का एक बहुत ही जरूरी अंग है. यह सैकड़ों काम करता है जिनकी वजह से हम ज़िंदा रह पाते हैं. लिवर हार्मोन और प्रोटीन भी बनाता है जिनकी ज़रूरत शरीर के दूसरे हिस्सों को होती है. यह शरीर से गंदगी साफ करता है, पित्त (bile) बनाता है, खून की मात्रा को कंट्रोल करता है और प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फैट को इस तरह बदलता है कि शरीर उनका इस्तेमाल कर सके.
आजकल की खराब लाइफस्टाइल और खाने-पीने की गलत आदतों, जैसे बहुत ज़्यादा तला-भुना, मीठा, प्रोसेस्ड खाना, सप्लीमेंट्स और शराब पीने से हमारे लिवर (Liver Failure) को बहुत नुकसान पहुँच सकता है. कभी-कभी तो इतना नुकसान होता है कि जान भी जा सकती है, और अक्सर जब तक लक्षण दिखते हैं, तब तक इसे ठीक करना मुश्किल हो जाता है. अमेरिकन लिवर फाउंडेशन के मुताबिक, 2020 में अमेरिका में लगभग 51,642 लोग लिवर की बीमारी से मर गए थे.
यह भी पढ़ें : Blood Sugar Control Secrets : डायबिटीज में क्या खाएं, क्या न खाएं? जानें डायटीशियन नेहा दुआ से ब्लड शुगर कंट्रोल के सीक्रेट्स

Early Signs of Liver Failure : आइए जानते हैं लिवर के कमजोर होने पर शरीर क्या-क्या इशारे देता है

पीलिया (Jaundice)

जब लिवर खराब होता है, तो हमारी त्वचा और आंखें पीली पड़ने लगती हैं. इसे ही पीलिया कहते हैं. असल में हमारे शरीर में बिलीरुबिन नाम का एक पीला पदार्थ बनता है. यह लाल रक्त कोशिकाओं के टूटने से बनता है. लिवर का काम इस बिलीरुबिन को प्रोसेस करके पित्त (bile) के रास्ते शरीर से बाहर निकालना होता है.
लेकिन जब लिवर ठीक से काम नहीं कर पाता, तो वह इस बिलीरुबिन को प्रोसेस नहीं कर पाता. नतीजा यह होता है कि बिलीरुबिन शरीर में जमा होने लगता है, और इसी वजह से हमारी त्वचा और आनखें पीली दिखने लगती हैं. पीलिया लिवर (Liver Failure) के ठीक से काम न कर पाने का एक सीधा संकेत है.
Liver Cirrhosis : लिवर की बिगड़ती सेहत के 7 संकेत

पेट में दर्द और सूजन

अगर आपके पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में अक्सर दर्द होता है, तो यह लिवर खराब (Liver Failure) होने की वजह से हो सकता है. जब लिवर को नुकसान पहुंचता है, तो उसमें सूजन आ सकती है और पेट में पानी जमा हो सकता है. इसी वजह से आपको हिलने-डुलने या सांस लेने में तेज दर्द महसूस हो सकता है. यह दर्द इस बात का संकेत हो सकता है कि लिवर को मदद की ज़रूरत है.

गहरे रंग का पेशाब और हल्के रंग का मल

लिवर खराब (Liver Failure) होने का एक और आसानी से पहचाना जाने वाला संकेत है पेशाब का गहरा रंग और मल का हल्का रंग. जब लिवर में बिलीरुबिन (एक पीला पदार्थ) जमा होने लगता है, तो पेशाब का रंग सामान्य से ज़्यादा गहरा हो सकता है, जैसे भूरा, नारंगी या एम्बर (गहरा पीला).
इसके अलावा, जब लिवर ठीक से काम करना बंद कर देता है, तो वह मल में जाने वाले पित्त लवण (bile salts) को पर्याप्त मात्रा में बनाना कम कर देता है. इसी वजह से मल का रंग हल्का या मिट्टी जैसा हो जाता है, और कभी-कभी तो इसका बहाव भी रुक जाता है. ये दोनों ही बदलाव बताते हैं कि आपका लिवर परेशानी में है.
यह भी पढ़ें : Covid 19 New Variants cases In India: NB.1.8.1 और LF.7 के मिले मामले, दिखे ये 5 लक्षण, तो तुरंत कराएं कोविड टेस्ट

थकान और कमजोरी

जब आपका लिवर ठीक नहीं होता, तो वह खून से गंदगी (toxins) को सही से छान नहीं पाता. इस वजह से आपको सामान्य से ज़्यादा थकान महसूस हो सकती है और आप बीमार जैसा महसूस कर सकते हैं.
यह लिवर की समस्या आपके दिमाग पर भी असर डाल सकती है, जिससे आपको कंफ्यूजन या भटकाव (brain fog) महसूस हो सकता है. इसके अलावा, शरीर में पानी जमा होने (fluid retention) के कारण आपको कमज़ोरी लग सकती है और आपके पैरों व टखनों में सूजन आ सकती है. ये सभी संकेत बताते हैं कि आपके लिवर को मदद की ज़रूरत है.

नील पड़ना और खून बहना

जब लिवर खराब हो जाता है, तो यह खून के थक्के (blood clots) बनाने वाले जरूरी प्रोटीन को पर्याप्त मात्रा में नहीं बना पाता. ये प्रोटीन चोट लगने पर खून को रोकने के लिए ज़रूरी होते हैं. इसी वजह से, लिवर खराब होने पर शरीर में आसानी से नील पड़ जाते हैं और खून ज़्यादा तेज़ी से बहता है. गंभीर अवस्था में, लिवर के जाम होने के कारण आपको खून की उल्टी भी हो सकती है. यह एक बहुत ही गंभीर संकेत है और तुरंत डॉक्टरी मदद की ज़रूरत होती है.
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Hindi News / Health / Early Signs of Liver Failure : लिवर फेलियर की शुरुआती पहचान, ये 5 लक्षण बताते हैं लिवर में है परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो