scriptFast Weight Gain Foods: सुबह दूध के साथ इन 4 चीजों का सेवन दिला सकता है दुबलेपन से छुटकारा, जानें आप | Fast Weight Gain Foods Consuming these 4 things with milk in the morning can help you get rid of leanness | Patrika News
स्वास्थ्य

Fast Weight Gain Foods: सुबह दूध के साथ इन 4 चीजों का सेवन दिला सकता है दुबलेपन से छुटकारा, जानें आप

Fast Weight Gain Foods: यदि आप अपने कम वजन से परेशान रहते हैं तो सुबह इन 4 चीजों का सेवन करने से आपका वजन बढ़ सकता है।

भारतFeb 13, 2025 / 12:32 pm

Puneet Sharma

Fast Weight Gain Foods Consuming these 4 things with milk in the morning can help you get rid of leanness

Fast Weight Gain Foods Consuming these 4 things with milk in the morning can help you get rid of leanness

Fast Weight Gain Foods: दुबले-पतले लोगों के लिए सही खानपान का लेना बहुत जरूरी होता है। यदि आप सही आहार और पोषण लेते हैं तो आप अपना वजन बढ़ा सकते हैं। यदि आप वजन बढ़ाने की सोच रहे हैं तो आपको खानपान का सही समय और सही खानपान का ध्यान होना चाहिए। ऐसे में आज हम जानेंगे की कौनसी वो 4 चीजें है जो दुबले पतले लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है।

दुबले पतले लोगों के लिए फायदेमंद फूड्स : Fast Weight Gain Foods

बादाम(Almonds)

बादाम का सेवन शरीर में मांसपेशियों का विकास करता है और वजन बढ़ाने में मदद करता है। इसमें प्रोटीन, हेल्दी फैट्स और विटामिन्स भरपूर मात्रा में होते हैं। यदि आप सुबह दूध में कुछ बादाम डालकर पीते हैं तो इससे शरीर को जरूरी पोषण मिलता है और मांसपेशियां मजबूत होती हैं।
यह भी पढ़ें

Arthritis and back pain: गठिया और पीठ दर्द दोनों का क्या है कनेक्शन, जानें इसका समाधान

खाने का तरीका: 5-6 बादाम को रातभर भिगोकर रखें और सुबह उन्हें दूध के साथ सेवन करें। आप इन्हें दूध में मिक्स करके भी पी सकते हैं।

केला(Banana)

केले में पोटैशियम और फाइबर अच्छी मात्रा में होते हैं। साथ ही केला शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है और शरीर को ताकत देता है। केला नेचुरल शुगर का अच्छा स्रोत हेाता है, जो शरीर को आवश्यक ऊर्जा देता है।
खाने का तरीका: एक पका हुआ केला लेकर उसे दूध में मिलाकर पिएं। यह स्वाद में भी अच्छा लगेगा और आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होगा।

घी(Ghee)

घी शरीर को मजबूती देता है और मांसपेशियों के विकास में सहायक माना जाता है। घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, विटामिन A, D, E और K भरपूर मात्रा में होने के कारण ये शरीर को मजबूती प्रदान करते हैं। घी शरीर में अच्छे वसा को जमा करता है और दुबलेपन को दूर करने में मदद करता है।
खाने का तरीका: दूध में एक चम्मच घी डालकर उसे अच्छे से मिक्स करें और सेवन करें। इससे आपके शरीर को ऊर्जावान महसूस होगा और दुबलेपन से छुटकारा मिलेगा।

पनीर(Paneer)

पनीर को प्रोटीन को बहुत अच्दा स्रोत माना जाता है। पनीर में कैल्शियम और फास्फोरस भरपूर होता है। यदि आप सही मात्रा में और सही समय पर इसका सेवन करते हैं तो यह आपके वजन बढ़ाने में फायदेमंद हो सकता है। आप दूध के सा​थ पनीर का सेवन कर सकते हैं।
खाने का तरीका: एक छोटा टुकड़ा पनीर का दूध में डालकर मिलाएं या फिर पनीर को काटकर खा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Ayurvedic remedies eye irritation: आंखों की जलन और सूजन के लिए आयुर्वेदिक घरेलू उपचार, जानें आप

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Fast Weight Gain Foods: सुबह दूध के साथ इन 4 चीजों का सेवन दिला सकता है दुबलेपन से छुटकारा, जानें आप

ट्रेंडिंग वीडियो