Immunity-boosting tips by FSSAI: जब कोरोना आया था उसमें सबसे ज्यादा प्रभावित कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोग हुए थे। यदि आपकी इम्यून सिस्टम कमजोर होता है तो आप बार बार बीमार भी पड़ने लगते हैं। ऐसे में आपका इम्यून सिस्टम का मजबूत होना बेहद जरूरी माना जाता है। ऐसे मे आपको ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जिसमें विटामिन सी के साथ साथ एंटी-ऑक्सीडेंट अधिक मात्रा में हो। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने ट्वीट करके बताया है कि आप किन फूड्स का सेवन कर अपने इम्यून सिस्टम को बूस्ट कर सकते हैं। जानिए कौनसे है वो फूड्स।
संतरा संतरे में विटामिन सी (Vitamin C) की प्रचुरता होती है। इसके अलावा, इसमें उच्च मात्रा में फाइबर भी होता है, जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में सहायक होता है। आंवला
आंवला (Amla) को विटामिन सी का प्रमुख स्रोत माना जाता है। इसके साथ ही, इसमें फाइबर, आयरन और प्रोटीन जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व भी होते हैं, जो शरीर में खून की कमी को दूर करने और वजन घटाने में सहायक होते हैं।
पपीता पपीते में विटामिन ए, सी, नियासिन, मैग्नीशियम, कैरोटीन, फाइबर, फोलेट, पोटैशियम, कॉपर, कैल्शियम और विभिन्न प्रकार के एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने और पेट को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं।
शिमला मिर्च शिमला मिर्च में विटामिन-सी, ए, ई के साथ-साथ खनिज और पोटैशियम की प्रचुरता होती है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने और विभिन्न बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करने में सहायक है।
नींबू नींबू में विटामिन ए, विटामिन सी, पोटैशियम, कैल्शियम और फाइबर जैसे कई पोषक तत्व होते हैं, जो आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने में सहायक होते हैं। इसके अलावा, नींबू शरीर के पीएच स्तर को संतुलित करने में भी योगदान करता है। यदि आप किडनी स्टोन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड आपके लिए लाभकारी हो सकता है।
अमरूद अमरूद में औषधीय गुणों की प्रचुरता होती है। इसमें विटामिन सी, लाइकोपिन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है। इसके सेवन से इम्यूनिटी में वृद्धि होती है और रक्त शर्करा का स्तर नियंत्रित रहता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।