scriptसिर्फ बढ़ा हुआ नहीं, कम यूरिक एसिड भी कर सकता है बड़ा नुकसान | Low Uric Acid Can Be Dangerous Too Know 9 Symptoms and Prevention | Patrika News
स्वास्थ्य

सिर्फ बढ़ा हुआ नहीं, कम यूरिक एसिड भी कर सकता है बड़ा नुकसान

Low uric acid symptoms in hindi : अक्सर लोग बढ़े हुए यूरिक एसिड को ही खराब मानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यूरिक एसिड ला लो होना भी शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

भारतFeb 08, 2025 / 05:23 pm

Manoj Kumar

Low uric acid symptoms

Low uric acid symptoms

Low uric acid symptoms : यूरिक एसिड जब शरीर में कम होने लगता है तो इससे कई बीमारियां और परेशानी खड़ी हो जाती है। यूरिक एसिड का बढ़ना ही नहीं बल्कि घटना भी शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
अगर आपको लगता है यूरिक एसिड को हमेशा कम ही रखना तो अपनी सोच को बदल लें। यूरिक एसिड शरीर में प्यूरीन के टूटने पर बनता है जो कि एक टॉक्सिक वेस्ट प्रोडक्ट है जो कि किडनी बनाती है, लेकिन जब यूरिक एसिड का लेवल 3 से 7 मिलीग्राम / डीएल के नीचे हो जाता है तो शरीर में लो यूरिक एसिड के लक्षण नजर आने लगते हैं।

यूरिक एसिड घटने के कारण : Low Uric Acid Causes

खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से ही यूरिक एसिड का लेवल कम या ज्यादा होता था। खून में यूरिक एसिड का स्तर कम हो जाता है तो, इससे हाइपोरिसीमिया (hypouricemia) का खतरा बढ़ता है।

विल्सन डिजीज- Wilson’s disease

    लो यूरिक एसिड से विल्सन डिजीज होने का खतरा रहता है। ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें कॉपर आपके महत्वपूर्ण अंगों में असामान्य रूप से जमा हो जाता है।

    फैंकोनी सिंड्रोम-Fanconi syndrome

      फैंकोनी सिंड्रोम में किडनी वेस्ट प्रोडक्ट्स को ब्लड सर्कुलेशन के जरिए पुन: अवशोषित करने लगती है। ऐसे में वेस्ट प्रोडक्ट आपके शरीर में दोबारा सर्कुलेट होता है और यूरिक एसिड घटने लगता है।

      एंटीडाययूरेटिक हार्मोन के ज्यादा प्रोडक्शन से

        शरीर में एंटीडाययूरेटिक हार्मोन का प्रोडक्शन ज्यादा होता है, तो शरीर में नमक की मात्रा कम हो जाती है। इससे खून में यूरिक एसिड की मात्रा कम हो जाती है।

        यूरिक एसिड घटने के अन्य कारण

          चयापचय के वंशानुगत रोग
          एचआईवी संक्रमण
          प्यूरीन से भरपूर फूड्स की कमी

          लो यूरिक एसिड के कारण होने वाली परेशानियां : Diseases caused by Low Uric Acid

          Low uric acid symptoms
          Low uric acid symptoms : लो यूरिक एसिड के कारण होने वाली परेशानियां
          किडनी से जुड़े रोग
          गाउट
          ब्लैडर की समस्याएं
          गुर्दे की पथरी
          पैर-हांथ में सूजन

          लो यूरिक एसिड के लक्षण : Low Uric Acid Symptoms

          हड्डियों में दर्द हो सकता है
          असामान्य रूप से कमजोर हड्डियां या सूजन
          डिहाइड्रेशन
          शरीर में दर्द
          भूख कम लगना
          अवसाद
          थकान
          कांपना या चलने में दिक्कत
          निगलने या बोलने में कठिनाई हो सकती है।

          White Sesame Seeds : Uric Acid और Gout में ना खाएं इसके लड्डू और गजक

          डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

          Hindi News / Health / सिर्फ बढ़ा हुआ नहीं, कम यूरिक एसिड भी कर सकता है बड़ा नुकसान

          ट्रेंडिंग वीडियो