scriptScented candles health risks : सुगंधित मोमबत्तियां और वैक्स मेल्ट्स, खुशबू के पीछे छिपा खतरा | Scented Candles Fragrance health risks | Patrika News
स्वास्थ्य

Scented candles health risks : सुगंधित मोमबत्तियां और वैक्स मेल्ट्स, खुशबू के पीछे छिपा खतरा

Scented candles health risks : सुगंधित मोमबत्तियां और वैक्स मेल्ट्स घर को महकाने के लिए लोकप्रिय विकल्प हैं, लेकिन क्या ये वास्तव में सुरक्षित हैं? हाल ही में हुए एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि खुशबूदार वैक्स मेल्ट्स से निकलने वाले यौगिक घर के अंदर मौजूद ओजोन से मिलकर हानिकारक कण बना सकते हैं।

भारतFeb 26, 2025 / 06:10 pm

Manoj Kumar

Scented Candles Fragrance health risks

Scented Candles Fragrance health risks

Scented candles health risks : अक्सर लोग अपने घरों को महकाने के लिए सुगंधित मोमबत्तियां (Scented candles) और वैक्स मेल्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये उत्पाद वातावरण में एक मनमोहक सुगंध फैलाते हैं, जिससे घर के अंदर एक आरामदायक और सुकून देने वाला माहौल बनता है। लेकिन हाल ही में हुए एक अध्ययन ने इस लोकप्रिय आदत के संभावित खतरों की ओर इशारा किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि खुशबू वाले वैक्स मेल्ट्स हवा में ऐसे सूक्ष्म कण छोड़ते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

वैज्ञानिकों ने क्या पाया? Wax melts air pollution

अमेरिका की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया कि जब वैक्स मेल्ट्स को गर्म किया जाता है, तो वे हवा में वाष्पशील कार्बनिक यौगिक (VOC) छोड़ते हैं। यह अध्ययन एसीएस के ‘पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पत्र’ में प्रकाशित हुआ है। जब ये यौगिक घर के अंदर मौजूद ओजोन के साथ मिलते हैं, तो वे नैनो कणों में बदल जाते हैं। इन कणों का आकार 1 से 100 नैनोमीटर तक हो सकता है और ये मानव स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकते हैं।

स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव Scented candles health risks

वैज्ञानिकों के अनुसार, ये सूक्ष्म कण इतने छोटे होते हैं कि वे सांस के माध्यम से फेफड़ों तक पहुंच सकते हैं और फिर रक्त प्रवाह में प्रवेश कर सकते हैं। इससे निम्नलिखित स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं:
श्वसन तंत्र पर प्रभाव: सांस लेने में तकलीफ, अस्थमा और अन्य फेफड़ों की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

हृदय रोगों का जोखिम: नैनोकण रक्त प्रवाह में पहुंचकर हृदय और रक्त वाहिकाओं पर असर डाल सकते हैं।
एलर्जी और सिरदर्द: कुछ लोग सुगंधित उत्पादों से एलर्जी, सिरदर्द और चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं।

वैक्स मेल्ट्स बनाम पारंपरिक मोमबत्तियां

इस अध्ययन में यह भी सामने आया कि सुगंधित वैक्स मेल्ट्स आम मोमबत्तियों की तुलना में अधिक मात्रा में VOC छोड़ते हैं। हालांकि, वैज्ञानिकों ने यह भी पाया कि जब बिना खुशबू वाला वैक्स मेल्ट गर्म किया गया, तो इसमें टरपीन या अन्य हानिकारक यौगिकों का उत्सर्जन नहीं हुआ। इससे साफ होता है कि खुशबू वाले तत्व ही नैनोकणों के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाते हैं।

क्या करें? सेहतमंद विकल्प

अगर आप घर को महकाने के लिए वैक्स मेल्ट्स या सुगंधित मोमबत्तियों (Scented candles) सुगंधित मोमबत्तियां और वैक्स मेल्ट्स, खुशबू के पीछे छिपा खतराका इस्तेमाल करते हैं, तो इन उपायों को अपनाकर संभावित जोखिम को कम कर सकते हैं:
प्राकृतिक विकल्प अपनाएं: एसेंशियल ऑयल डिफ्यूज़र, ताजे फूल, और प्राकृतिक जड़ी-बूटियां घर में सुगंध लाने के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

हवादार माहौल बनाए रखें: यदि आप फिर भी मोमबत्तियां या वैक्स मेल्ट्स जलाते हैं, तो घर की खिड़कियां और दरवाजे खुले रखें ताकि हवा का प्रवाह बना रहे।
बिना खुशबू वाले उत्पाद चुनें: बिना सुगंध वाले वैक्स मेल्ट्स या सोया मोमबत्तियों का उपयोग करने से हानिकारक कणों के निर्माण को रोका जा सकता है।

सुगंधित मोमबत्तियां (Scented candles) और वैक्स मेल्ट्स घर को महकाने के लिए एक आसान उपाय हो सकते हैं, लेकिन हालिया शोध के मुताबिक, इनके नियमित उपयोग से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है। यदि आप इनका इस्तेमाल करते हैं, तो प्राकृतिक और सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख करना ही बेहतर होगा। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें!

Hindi News / Health / Scented candles health risks : सुगंधित मोमबत्तियां और वैक्स मेल्ट्स, खुशबू के पीछे छिपा खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो