Rajasthan Politics: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान विधानसभा के हालिया गतिरोध और प्रदेश की राजनीति पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार विधानसभा का कार्यकाल अब तक का सबसे गिरा हुआ कार्यकाल है। सत्ता पक्ष में दमदार लोग नहीं हैं और विपक्ष को जो लीड कर रहे हैं, वे कार्टून जैसे हैं।
हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा में बीते सात दिनों तक चले गतिरोध पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को आखिर में माफी ही मांगनी थी, तो सात दिन तक विधानसभा की कार्यवाही क्यों बाधित की? जनता के टैक्स का पैसा बर्बाद हुआ और अंत में कांग्रेस को ही झुकना पड़ा। उन्होंने कहा कि बीजेपी को कांग्रेस को अपमानित करने का मौका मिला और कांग्रेस को दो बार माफी मांगनी पड़ी।
‘राजस्थान में कानून व्यवस्था ध्वस्त’
हनुमान बेनीवाल ने भाजपा सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भजनलाल सरकार को अफसर चला रहे हैं, खुद मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि राजस्थान में क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि खनन माफिया हावी है और पेपर लीक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।
‘बीजेपी-कांग्रेस मिली हुई हैं’
इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस मिली हुई हैं, अब जनता तीसरे विकल्प के मूड में है। बेनीवाल ने यह भी दावा किया कि राजस्थान की जनता अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर बड़ा हमला बोला और दावा किया कि राज्य की जनता इस बार तीसरे विकल्प को मौका देगी।
‘किरोड़ी लाल का बीजेपी में सम्मान नहीं’
हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा बीजेपी ने किरोड़ी लाल मीणा का करियर खराब कर दिया है। उन्हें बार-बार अपमानित किया जा रहा है। बीजेपी ने उनके भाई को दौसा में हराने की साजिश रची। बेनीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी में उनका सम्मान नहीं हो रहा, तो उन्हें पार्टी छोड़कर तीसरे मोर्चे में आ जाना चाहिए।
यहां देखें वीडियो-
बताते चलें कि विधानसभा में मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी पर कि गई टिप्पणी को लेकर सात दिनों से गतिरोध चल रहा था, जो 27 फरवरी को ही टूटा था। इससे पहले कांग्रेस के सदन में दिए धरने के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की तरफ से स्पीकर को अपशब्द कहने के मामले पर नेता प्रतिपक्ष ने सदन में खेद जताया था।