एक्सपर्ट ने बताया आखिर क्यों पुरुषों की तुलना में महिलाओं को होते हैं UTI
कमल चेलानी, कंसल्टेंट – (यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट) ने बताया कि यूरिन इंफेक्शन, जिसे यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) भी कहा जाता है, महिलाओं में बार-बार होने वाली एक सामान्य समस्या है। महिलाओं की शारीरिक बनावट के कारण यह संक्रमण पुरुषों की तुलना में जल्दी हो सकता है। महिलाओं में Urethra छोटा होने के कारण और यह योनि तथा गुदा (Vagina and Anus) के पास स्थित होने के कारण बैक्टीरिया आसानी से Urethra में प्रवेश कर सकते हैं।यूरिन इंफेक्शन के कारण (Reason of Urine Infection)
-पर्याप्त पानी न पीने से यूरिनरी ट्रैक्ट में बैक्टीरिया का संचय हो सकता है।-पेशाब को देर तक रोकने से बैक्टीरिया का विकास हो सकता है।
-पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई का ध्यान न रखने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
-बार-बार एंटीबायोटिक लेने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे संक्रमण हो सकता है।
-सेक्सुअल रिलेशनशिप बनाने के बाद भी संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
-डायबिटीज जैसी बीमारियां भी UTI को बार-बार होने का कारण बन सकती हैं।
UTI से बचाव के उपाय (Measures to prevent UTI)
-रोजाना पर्याप्त पानी का सेवन करें, जिससे मूत्रमार्ग साफ रहे और बैक्टीरिया का नाश हो सके।-पेशाब को लंबे समय तक रोकने से बचें, क्योंकि इससे बैक्टीरिया बढ़ सकते हैं।
-टॉयलेट के बाद हमेशा स्वच्छता का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ताकि बैक्टीरिया से बचाव हो सके।
-बार-बार संक्रमण होने पर खुद से एंटीबायोटिक का सेवन न करें, इससे बैक्टीरिया और अधिक ताकतवर हो सकते हैं। –फलों, सब्जियों और फाइबर से भरपूर आहार लें ताकि बॉडी हेल्दी रहे और संक्रमण का खतरा कम हो।