Oscars 2025: मिलिए उस अभागे कलाकार से, जिसे मिला 16 बार नॉमिनेशन मगर कभी नहीं जीत पाए अवॉर्ड
Oscars 2025: लॉस एंजिल्स में 97वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2025) का भव्य आयोजन हुआ। कई कलाकारों को पुरस्कार मिले मगर एक कलाकार ऐसा भी है जिसे नॉमिनेशन तो कई बार मिले मगर अवॉर्ड नहीं। इस बार भी उनका सपना अधूरा रह गया।
Oscars 2025 Diane Warren: ऑस्कर अवार्ड्स 2025 में जहां कई सेलेब्रिटीज ने जीत का जश्न मनाया, वहीं एक ऐसी आर्टिस्ट हैं जो लगातार 8 साल से नॉमिनेट होने के बावजूद अब तक एक भी ऑस्कर नहीं जीत पाई।
हम बात कर रहे हैं अमेरिकन सॉन्ग राइटर डायने वारेन की, जिनका जन्म 1956 में हुआ था। डायने वारेन को अब तक 16 बार ऑस्कर नॉमिनेशन मिल चुका है, लेकिन उन्हें कभी ये प्रतिष्ठित अवार्ड नहीं मिला।
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में फिर मिली हार
ऑस्कर 2025 में उनका गाना ‘द जर्नी’ बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नामांकित था, लेकिन इस बार भी वे ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहीं। इनके नॉमिनेटेड ट्रैक का इस्तेमाल नेटफ्लिक्स की फिल्म द सिक्स ट्रिपल 8 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान महिला अश्वेत सैनिकों के बारे में था।
97वें अकादमी पुरस्कार के रेड कार्पेट पर वॉरेन ने एक जैकेट ने भी लोगों का ध्यान खींचा, उन्होंने जो जैकेट पहनी थी उसके कॉलर में “मेक इट फ… हैपन” शब्द लिखे हुए थे। हालांकि, भले ही डायने वारेन ने ऑस्कर नहीं जीता, लेकिन उनके नॉमिनेशन नंबर हॉलीवुड के बड़े एक्टर्स से कहीं ज्यादा हैं। इनमें एल पचीनो-9 नॉमिनेशन, रोबर्ट डी नीरो-8 नॉमिनेशन, लियोनार्डो डिकैप्रियो, केट विंसलेट, डेनियल डे-लुइस जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं।
डायने वारेन का पहला गाना
डायने वारेन ने 1983 में अपना पहला गाना ‘सॉलिटेयर’ रिलीज किया, जिसने उन्हें लोकप्रियता दिलाई। इसके बाद उन्होंने कई मशहूर सिंगर्स के साथ कोलैबरेशन किया और दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई।
डायने वारेन क्या अलगे वर्ष ऑस्कर अवॉर्ड मिलेगा। फैंस और वो खुद इस बारे में सोच रहे होंगे, मगर इतना तो पक्का है वो अगले साल भी जबरदस्त गाना लिखेंगी और ऑस्कर की रेस में शामिल होंगी।