scriptAnora ने क्यों जीते 5 ऑस्कर अवॉर्ड, इस OTT पर देख सकते हैं फिल्म | Oscar 2025 Winning Film Anora won Five awards ott release date when and where to watch online | Patrika News
हॉलीवुड

Anora ने क्यों जीते 5 ऑस्कर अवॉर्ड, इस OTT पर देख सकते हैं फिल्म

Oscars 2025: सेक्स वर्कर पर बनी फिल्म ‘अनोरा’ ने ऑस्कर 2025 में 5 अवॉर्ड जीतकर तहलका मचा दिया है। ये फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी? चलिए आपको बताते हैं।

मुंबईMar 03, 2025 / 05:30 pm

Saurabh Mall

Oscar Winning Film Anora: 97वें अकादमी अवार्ड (Oscars 2025) में हॉलीवुड फिल्म ‘अनोरा’ ने झंडे गाड़ दिए हैं। निर्देशक सीन बेकर की फिल्म ‘अनोरा’ ने ऑस्कर 2025 में बेस्ट फिल्म के साथ कुल पांच अवॉर्ड जीते हैं। इसमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी शामिल है।

क्या कहती है फिल्म ‘अनोरा’ की कहानी?

ऑस्कर 2025 (लॉस एंजिल्स) में ‘अनोरा’ का दबदबा रहा। एक सेक्स वर्कर की कहानी को बड़े पर्दे पर बखूबी उतारने के लिए आज इस मूवी की चर्चा हर तरफ हो रही है।
फिल्म की कहानी एक सेक्स वर्कर “आनी” के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ब्रुकलिन में रहती है। “आनी” एक बहुत ही यंग सेक्स वर्कर है। उसकी जिंदगी काफी तनावपूर्ण रहती है। उसे मजबूरी और बेबसी के साथ आगे बढ़ते हुए कई कठिन परिस्थतियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन एक दिन उसकी मुलाकात एक बहुत ही अमीर रूसी लड़के से होती है। इसके बाद दोनों की दोस्ती होती है और फिर ये दोस्ती प्यार का रूप ले लेती है। दोनों अपनी ख़ुशी और सहमति से शादी कर लेते हैं लेकिन फिर आगे जो होता है। वह काफी डरावना होता है।

इस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी स्ट्रीम

माइकी मैडिसन स्टारर फिल्म ‘अनोरा’ पिछले साल नवंबर, 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मार्क एयडेलस्टीन, वाचे टोवमास्यान, युरा बोरिसोव, कैरन करागुलियनऔर अलेक्जेई सेरेब्र्याकोव जैसे स्टार्स अहम किरदार में नजर आए।
यदि आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा यह फिल्म 17 मार्च को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है।

‘द ब्रूटलिस्ट’ ने जीते तीन पुरस्कार

‘द ब्रूटलिस्ट’ को कुल तीन पुरस्कार मिले। ‘द ब्रूटलिस्ट’ के निर्माता-निर्देशक ब्रैडी कॉर्बेट हैं। ‘द ब्रूटलिस्ट’ एक आर्किटेक्ट लास्जलो टोथ की कहानी है। टोथ कैसे करियर और परिवार के बीच तालमेल बिठाने की जद्दोजहद करता है ये बखूबी दिखाती है। फिल्म में एड्रियन ब्रॉडी, फेलिसिटी जोन्स, गाइ पीयर्स और जो अल्विन जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

जोई सल्दाना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार

अकादमी समारोह में जोई सल्दाना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है। जोई का यह पहला ऑस्कर अवॉर्ड है। जोई को ‘एमिलिया पेरेज’ में बेहतरीन अभिनय के लिए यह सम्मान मिला। कीरन कल्किन को ‘द रियल पेन’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार मिला। फैमिली ड्रामा ‘आई एम स्टिल हियर’ को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर का पुरस्कार मिला। ‘नो अदर लैंड’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर मिला।

97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में भारत चूका

Anuja
Anuja
97वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर में भारत की तरफ से शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली फिल्म ‘अनुजा’ पुरस्कार पाने से चूक गई। इस कैटेगरी में फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने बाजी मारी। डच फिल्म निर्माता विक्टोरिया वार्मरडैम और निर्माता ट्रेंट की फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ के लिए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का पुरस्कार जीतकर अनुजा के सपने को तोड़ दिया।
एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई के निर्देशन में बनी ‘अनुजा’ का ऑस्कर में ‘ए लीन’, ‘आई एम नॉट ए रोबोट’, ‘द लास्ट रेंजर’ और ‘द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंस’ से मुकाबला था।
यह भी पढ़ें: href="https://www.patrika.com/tollywood-news/kannappa-teaser-release-prabhas-stole-the-show-akshay-kumar-was-seen-in-shambhu-avatar-19432573" target="_blank" rel="noreferrer noopener">Kannappa के टीजर में Prabhas ने लूटी महफिल, शंभू अवतार में दिखे Akshay Kumar

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Anora ने क्यों जीते 5 ऑस्कर अवॉर्ड, इस OTT पर देख सकते हैं फिल्म

ट्रेंडिंग वीडियो