scriptTarot Rashifal 19 May:  टैरो कार्ड से जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे | aaj ka tarot rashifal today tarot horoscope what says your stars for monday | Patrika News
राशिफल

Tarot Rashifal 19 May:  टैरो कार्ड से जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

Tarot Rashifal 19 May: टैरो राशिफल में आपका भविष्य बता रहीं हैं ज्योतिषी नीतिका शर्मा, आप जान सकते हैं आपके लिए कैसा रहेगा 19 मई 2025

भारतMay 19, 2025 / 07:46 am

Pravin Pandey

tarot rashifal

Aaj Ka Tarot Rashifal: आज का टैरो राशिफल 19 मई 2025

Tarot Horoscope: सोमवार आपके लिए कैसा है, सामाजिक स्थिति कैसी है, आपके अंदर किस तरह की भावनाएं रहेंगी, जानने के लिए पढ़ें टैरो राशिफल



मेष टैरो राशिफल


टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मेष राशि के जातकों को पुरानी आदतों को बदलने के लिए कुछ ठोस कदम आज उठाने की आवश्यकता होगी। आज किए निश्चय पर टिके रहना आपके लिए संभव हो सकता है इसलिए जिन बातों की वजह से आप जीवन में बदलाव नहीं ला पा रहे हैं केवल उनके बारे में सोच विचार करके अपने अंदर सकारात्मकता के साथ बदलाव लाने की ठान लें।



वृषभ टैरो राशिफल


टैरो कार्ड्स के अनुसार, वृषभ राशि के जातक आज पुरानी बातों को याद कर के मन को उदास कर सकते हैं। जितना हो सके उतना भविष्य संबंधित बातों पर ध्यान बनाए रखना होगा। किसी पुराने मित्र के साथ हुई मुलाकात अनेक बातों को उजाला दे सकती है लेकिन जो बातें भावनात्मक स्वरूप से आपके लिए तकलीफ दायक साबित होने वाली है, ऐसी बातों की चर्चा करना बिल्कुल टालने की आवश्यकता है।



मिथुन टैरो राशिफल


टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन अपनी क्षमता पर विश्वास बनाए रखते हुए काम करना आपके लिए आवश्यक होगा। जिस लक्ष्य को आप काफी दिनों से पाना चाह रहे थे उसके संबंधित निर्णय आज आपके द्वारा लेकर बड़े काम की शुरुआत होने की संभावना बन रही है। घर संबंधित किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी को निभाते समय आपको प्राप्त होने वाली राय के बारे में जरूर सोचें।



कर्क टैरो राशिफल


टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि जितना मन को शांत रखकर काम करने की कोशिश करेंगे उतनी आसानी से बड़े कार्य को अंजाम तक पहुंचाना आज आपके लिए संभव हो सकता है। आपका पूरा ध्यान भविष्य के प्रति बना रहेगा जिसके कारण कठिन काम करते समय भी आप खुद के अंदर के विश्वास को जागृत रख पाएंगे। काम की गति की तरफ ध्यान ना देते हुए केवल काम की क्वालिटी पर ध्यान देना आपके लिए जरूरी होगा।



सिंह टैरो राशिफल


टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, परिवार संबंधित लिया गया बड़ा निर्णय कुछ लोगों की नाराजगी का कारण बन सकता है। लोगों के विरोध के बारे में सोच विचार न करते हुए केवल आपकी इच्छा और निर्णय के द्वारा प्राप्त हो रहे परिणाम पर ध्यान बनाए रखें। वक्त के साथ लोगों का साथ भी आपको मिलता जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 19 May: मिथुन राशि वालों को निवेश से लाभ, कर्क राशि को मिल सकता है धोखा जानें बाकी का भी हाल


कन्या टैरो राशिफल


टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कन्या राशि के जातकों को आज जिस प्रकार से जीवन शैली में आप बदलाव लाना चाह रहे थे, वह बदलाव होता हुआ नजर आएगा। आलस्य से थोड़ा दूर रहकर आपको अपने प्रयत्न कुछ बातों में बढ़ाने की आवश्यकता होगी। जब तक किसी बात के बारे में विचार स्पष्ट नहीं होते तब तक काम की शुरुआत ना करें। पैसों संबंधित स्थिरता प्राप्त करने के लिए आपके द्वारा कदम उठाया जा सकता है।



तुला टैरो राशिफल


टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि अचानक से किसी व्यक्ति के द्वारा बड़ी भेंट प्राप्त हो सकती है। घर में जो बदलाव आप लाना चाह रहे थे उस बदलाव संबंधित खरीदारी आपके द्वारा की जाएगी। पैसों का खर्च बढ़ता हुआ नजर आएगा फिर भी मनचाही चीजों को खरीदने की वजह से आपको आनंद महसूस होगा।



वृश्चिक टैरो राशिफल


टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृश्चिक राशि के जातक आज जिस भी प्रकार के लक्ष्य को हासिल करना चाह रहे हैं उसके प्रति केवल डेडिकेशन दिखाने की आवश्यकता होगी। स्तोत्र और मार्ग आपको मिलते जाएंगे लेकिन प्रयत्नों में निरंतरता रखनी आपकी जिम्मेदारी होगी। मन की एकाग्रता बार-बार भंग हो सकती है इसलिए खुद को अपने लक्ष्य के बारे में याद दिलाते रहना होगा।



धनु टैरो राशिफल


टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि जो बातें आपकी मन के अनुसार हो रहीं हैं, उनमें समाधान मानते हुए जिन बातों को आप को हासिल करना है उन पर ध्यान बनाए रखें। परिवार संबंधित बातों में आप जरूरत से अधिक उलझे रहेंगे जिसके कारण व्यक्तिगत महत्वपूर्ण बातों की तरफ जाने अनजाने में आपका ध्यान हट सकता है।



मकर टैरो राशिफल


टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मकर राशि के जातक को किसी विषय में पारंगत होने के लिए बार-बार प्रयत्न करते रहने की आवश्यकता होगी। आपका संयम और एकाग्रता ढलती हुई नजर आ रही है इसलिए केवल पैसों पर ध्यान ना बनाए रखते हुए अपने स्किल्स को भी बढ़ाना आपके लिए उतना ही आवश्यक होगा। युवा वर्ग को अपने जीवन संबंधित सकारात्मकता और जागरूकता बनाए रखनी होगी।
ये भी पढ़ेंः Kumbh Aaj Ka Rashifal 19 May: संतोष के साथ बीतेगा दिन, मिलेंगे नए अवसर, जानें आपके लिए कैसा रहेगा 19 मई



कुंभ टैरो राशिफल


टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कुंभ राशि के लोगों को आज सेहत में आ रहे उतार-चढ़ाव की वजह से मानसिक रूप से आपको थोड़ा कमजोर महसूस होने लगेगा, जिसका असर आपकी कार्यक्षमता पर होता हुआ नजर आएगा। कुछ कामों को आपके द्वारा टालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह केवल मानसिक कमजोरी के कारण है इसलिए खुद को थोड़ा आराम देकर ही निर्णय लें।

मीन टैरो राशिफल


टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, आपके आसपास के लोगों की वजह से मन पर केवल बोझ बढ़ता जाएगा जिसके कारण कई सारे निर्णय में आप बदलाव लाने की कोशिश करेंगे जो भविष्य में आपके लिए पछतावे का कारण बन सकता है। अन्य लोगों की राय को महत्व जरूर दें लेकिन उसका असर अपने निर्णय पर किस हद तक होने देना है यह तय करना होगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Tarot Rashifal 19 May:  टैरो कार्ड से जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

ट्रेंडिंग वीडियो