scriptLibra Weekly Horoscope 20 To 26 April: जॉब में बदलाव के लिए अच्छा नहीं समय, साप्ताहिक तुला राशिफल में जानिए फैमिली के बड़े संकेत | Libra Weekly Horoscope, 20 April, 26 April 2025, weekly Libra horoscope, Saptahik tula rashifal, tula saptahik rashifal, तुला साप्ताहिक राशिफल, साप्ताहिक तुला राशिफल भविष्यवाणी | Patrika News
राशिफल

Libra Weekly Horoscope 20 To 26 April: जॉब में बदलाव के लिए अच्छा नहीं समय, साप्ताहिक तुला राशिफल में जानिए फैमिली के बड़े संकेत

Libra Weekly Horoscope 20 To 26 April: आपकी राशि तुला है और अगले 7 दिन आपके लिए कैसे रहेंगे जानना है तो पढ़ें तुला साप्ताहिक राशिफल 20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 (Weekly Libra Horoscope)

भारतApr 20, 2025 / 11:25 am

Pravin Pandey

Libra Weekly Horoscope 20 April to 26 April 2025

Libra Weekly Horoscope 20 April to 26 April 2025 Time not good for job change know big signs of family in weekly Libra horoscope

Weekly Libra Horoscope: तुला साप्ताहिक राशिफल कई बड़े संकेत दे रहा है, इसके अनुसार 20 से 26 अप्रैल के बीच जॉब बदलना हो सकता है अधिक फायदा न दे, इसलिए इस मामले में थोड़ा इंतजार कर लेना अच्छा, इसके अलावा तुला राशि वालों का लकी नंबर और लकी कलर क्या है। साप्ताहिक तुला राशिफल में आइये जानते हैं फैमिली को लेकर सितारे क्या दे रहे संकेत, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल (Weekly Libra Horoscope)

संबंधित खबरें

तुला साप्ताहिक राशिफल (Libra Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवन (Libra Weekly Horoscope): तुला साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन 20 अप्रैल से 26 अप्रैल के अनुसार कार्यक्षेत्र में सहयोगी आपकी प्रशंसा करेंगे।
तुला राशि वाले अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने का प्रयास करेंगे। अपनी स्किल्स को बढ़ाने के लिए अध्ययन में भी रूचि ले सकते हैं। व्यवसाय में आप अपने उत्पादों की गुणवत्ता पर अधिक ध्यान देंगे। यदि जॉब में बदलाव करना चाह रहे हैं तो यह सप्ताह शुभ नहीं है।


तुला साप्ताहिक राशिफल फैमिली (Libra Weekly Horoscope Family Life)

अप्रैल के आखिरी सप्ताह की शुरुआत में तुला राशि वाले मित्रों के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। प्रेम संबंधों का भरपूर आनंद लेंगे। अपने प्रेमी को विवाह के लिए प्रपोज भी कर सकते हैं। पति-पत्नी के बीच की गलतफहमियां दूर हो सकती हैं।
आपके विचारों की लोग काफी प्रशंसा करेंगे। दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं। इस हफ्ते तुला राशि वालों को कानूनी मामलों में आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अनैतिक गतिविधियों से दूर रहने में भलाई है। बुधवार को घर में झगड़ा हो सकता है। पिता के व्यवहार से मन खिन्न रहेगा।
ये भी पढ़ेंः

Kumbh Saptahik Rashifal 20 To 26 April: कारोबार विस्तार से पहले आर्थिक स्थिति का जरूर करें विचार, कुंभ साप्ताहिक राशिफल में जानें भविष्य


स्वास्थ्य राशिफल (Libra Weekly Horoscope Health)

नए सप्ताह में तुला राशि के माइग्रेन के रोगियों को तनाव लेने से बचना होगा। पेट में गर्मी के कारण पाचन संबंधी समस्या हो सकती है। अधिक देर तक भूखे न रहें। मंगलवार और बुधवार का दिन शुभ नहीं है। सुबह स्नान के बाद दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

लकी नंबरः 2,7
लकी कलरः सफेद
आराध्यः मां दुर्गा

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Libra Weekly Horoscope 20 To 26 April: जॉब में बदलाव के लिए अच्छा नहीं समय, साप्ताहिक तुला राशिफल में जानिए फैमिली के बड़े संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो