scriptMakar Rashifal Today 29 March: भाग्य साथ देगा या नहीं, आज का मकर राशिफल में जानें कैसा रहेगा करियर | Makar Rashifal Today 29 March Capricorn Horoscope Today Will luck favor you or not know career in horoscope today | Patrika News
राशिफल

Makar Rashifal Today 29 March: भाग्य साथ देगा या नहीं, आज का मकर राशिफल में जानें कैसा रहेगा करियर

Makar Rashifal Today 29 March 2025: आज का मकर राशिफल के अनुसार 29 मार्च को चंद्रमा मीन राशि में रहेगा। इसके प्रभाव से मकर राशि वाले सुस्त और आलसी नजर आएंगे। काम में मन नहीं लगेगा। शनिवार को मकर राशि वालों का भाग्य साथ देगा या नहीं, जानने के लिए पढ़ें आज का मकर राशिफल

भारतMar 29, 2025 / 08:06 am

Pravin Pandey

Makar Rashifal Today 29 March Capricorn Horoscope Today

Makar Rashifal Today 29 March Capricorn Horoscope Today : आज का मकर राशिफल शनिवार 29 मार्च 2025

Capricorn Horoscope Today: मकर राशि वालों की फैमिली लाइफ, आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य आदि कैसा रहेगा, जानना चाहते हैं तो पढ़ें आज का मकर राशिफल

आज का मकर राशिफल लवलाइफ

आज का मकर राशिफल लवलाइफ के अनुसार 29 मार्च को कपल साथ-साथ फिल्म देखें या साथी के साथ रोमांटिक कार्यों में सहभागी बनें। इससे जीवन की नीरसता दूर हो जाएगी।

आज का मकर राशिफल करियर

आज का मकर राशिफल करियर के अनुसार 29 मार्च शनिवार को मकर राशि वालों को तनाव हो सकता है। कंप्यूटर खराब होने या बिजली के कारण काम बाधित हो सकता है। फाइल सुरक्षित रखें।
ये भी पढ़ेंः

Aaj Ka Rashifal 29 March: कन्या, तुला समेत 3 राशियों को लाभ, आज का राशिफल में जानें अपना भविष्य

आज का मकर राशिफल आर्थिक स्थिति

आज का मकर राशिफल आर्थिक स्थिति 29 मार्च के अनुसार शनिवार को मकर राशि वालों को पूंजी निवेश पर सोच समझकर फैसला करना चाहिए। आज निवेश का फायदा होगा, व्यवसाय में विस्तार के प्रयास सफल और फायदेमंद बनेंगे। प्रॉपर्टी डीलिंग  में भी लाभ होगा।

आज का मकर राशिफल स्वास्थ्य

आज का मकर राशिफल स्वास्थ्य के अनुसार शनिवार को आप तनाव और बुखार के बाद सिरदर्द से परेशान रहेंगे।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Makar Rashifal Today 29 March: भाग्य साथ देगा या नहीं, आज का मकर राशिफल में जानें कैसा रहेगा करियर

ट्रेंडिंग वीडियो