scriptSaptahik Vedic Rashifal 13 To 19 July: वृषभ राशि वालों के लिए शुभ फल देने वाला है नया सप्ताह, बाकी राशि वाले भी जानें कैसे रहेंगे अगले 7 दिन | Saptahik Rashifal Vedic 13 to 19 July 2025 weekly Horoscope Aries to virgo new week going to give auspicious results for Taurus | Patrika News
राशिफल

Saptahik Vedic Rashifal 13 To 19 July: वृषभ राशि वालों के लिए शुभ फल देने वाला है नया सप्ताह, बाकी राशि वाले भी जानें कैसे रहेंगे अगले 7 दिन

weekly Horoscope: रविवार से नया सप्ताह शुरू हो रहा है, शनिवार के सप्ताह में मेष से कन्या तक का जीवन कैसे आगे बढ़ेगा, साप्ताहिक राशिफल वैदिक भविष्यवाणी में जानें ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से (Saptahik Rashifal Vedic 13 to 19 July 2025)

भारतJul 11, 2025 / 05:08 pm

Pravin Pandey

Saptahik Rashifal Vedic 13 to 19 July 2025

weekly Horoscope: साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 जुलाई 2025 की भविष्यवाणी (Photo Credit: Patrika design)

Saptahik Rashifal Vedic 13 to 19 July 2025: साप्ताहिक राशिफल भविष्यवाणी में आप जान सकते हैं सावन के पहले सप्ताह में कैसी रहेगी आपकी आमदनी, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन। इसके लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल भविष्यवाणी मेष से कन्या राशि (weekly Horoscope Aries to virgo)

साप्ताहिक मेष राशिफल (Weekly Horoscope Aries)

मेष राशि के लोगों के लिए 13 से 19 जुलाई का सप्ताह मिश्रित फल देने वाले है। सप्ताह की शुरुआत में आपको कामकाज से जुड़ी दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है। इस दौरान स्वजनों एवं शुभचिंतकों की समय पर मदद न मिल पाने के कारण मन खिन्न रहेगा।
परिवार के किसी सदस्य के साथ कुछ चीजों को लेकर मतभेद की स्थिति बनी रहेगी। मेष राशि के जातकों को भले ही सप्ताह के शुरुआती दौर में तनावपूर्ण स्थितियों से गुजरना पड़े लेकिन मध्य से स्थितियां अनुकूल होती हुई नजर आएंगी और उत्तरार्ध तक चीजें पटरी पर आती हुई नजर आएंगी। हालांकि इस दौरान मेष राशि के जातकों को किसी भी योजना अथवा प्रॉपर्टी आदि पर धन का निवेश करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी।
व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए शुभता लिए रहेगा। इस दौरान किसी योजना अथवा बाजार में फंसा हुआ धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। कारोबार से जुड़ी यात्राएं लाभप्रद साबित होंगी। नौकरीपेशा लोगों को भी इस दौरान अपने उच्च अधिकारियों का सहयोग समर्थन मिलेगा।
रिश्ते-नाते की दृष्टि से इस सप्ताह आपको अपने आत्मीय लोगों के साथ अपनी विश्वसनीयता को बनाए रखने की चुनौती बनी रहेगी। प्रेम संबंध में रिश्तों को लेकर संदेह अथवा गलतफहमी की स्थिति रह सकती है।
उपाय: बजरंग बाण का पाठ करें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Taurus)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नया सप्ताह वृषभ राशि के जातकों के लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आप अपने कार्यों में मनोवांछित सफलता और लाभ प्राप्त करेंगे। इस सप्ताह आपको विभिन्न स्रोतों से आय होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
यदि आप लंबे समय से विदेश में करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत थे तो इस सप्ताह उससे जुड़ी बाधाएं दूर होंगी और इससे संबंधी शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह मान-सम्मान के साथ पदोन्नति का पुरुस्कार मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की तारीफ होगी। भूमि-भवन वाहन आदि का सुख प्राप्त होगा।
सप्ताह के उत्तरार्ध में आप सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सक्रिय रह सकते हैं। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह के पूर्वार्ध में संतान पक्ष से जुड़ी चिंताएं दूर होने पर आप राहत महसूस करेंगे।
प्रेम संबंध में यदि बीते कुछ समय से कुछे दिक्कतें चली आ रहीं थीं तो वे किसी मित्र की मदद से दूर होंगी। परस्पर संबंधों में मधुरता आएगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।
उपाय: शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Gemini)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नया सप्ताह मिथुन राशि के लोगों के लिए काफी उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। ऐसे में आप इस सप्ताह कोई भी कदम बहुत सोच-समझकर उठाएं। किसी भी निर्णय को असमंजस की स्थिति में या जल्दबाजी में भूलकर भी न लें वर्ना बाद में पछताना पड़ सकता है।
सप्ताह की शुरुआत में छोटे-छोटे कार्यों को भी पूरा करने में अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ेगा। कठिनाई भरे समय में स्वजनों का साथ न मिल पाने के कारण मन में खिन्नता बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में धन संबंधी मामलों में सावधानी बरतें। इस दौरान रुपये-पैसों अथवा पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद होने की आशंका बनी रहेगी।
नौकरीपेशा जातकों को इस सप्ताह अपने कार्य समय से पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आने वाली परेशानियों को अधिक न बढ़ने दें। उनका शीघ्र समाधान निकालने का प्रयास करें। साथ ही साथ लोगों के साथ उलझने की बजाय बेहतर तालमेल बनाए रखने का प्रयास करें।
रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। किसी बात को लेकर परिवार के किसी प्रिय सदस्य के साथ मनमुटाव अथवा तकरार हो सकती है। इस सप्ताह आपको प्रेम संबंध में विशेष सावधानी की आवश्यकता बनी रहेगी। प्रेम संबंध एवं वैवाहिक संबंध को सुखमय बनाए रखने के लिए एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करें।
उपाय: गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

साप्ताहिक कर्क राशिफल (Weekly Horoscope Cancer)

साप्ताहिक कर्क राशिफल 13 से 19 जुलाई के अनुसार कर्क राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्य फल देने वाला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आप कार्य विशेष को लेकर किए जा रहे प्रयासों का अनुकूल फल न प्राप्त होने पर थोड़े हताश रह सकते हैं। इस दौरान व्यावसायिक बाधाएं तो आएंगी लेकिन आप अपने इष्टमित्रों और सहयोगियों की मदद से उसे बहुत हद तक दूर करने में भी कामयाब हो जाएंगे।
हालांकि मार्केट में अपनी साख को बनाए रखने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह व्यापार से जुड़ा कोई भी अनुबंध बहुत सोच-विचार कर करने की आवश्यकता रहेगी। इस पूरे सप्ताह आपको अपनी दिनचर्या और खानपान सही रखने की आवश्यकता रहेगी, वर्ना आपको पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं।
किसी भी शारीरिक कष्ट को इग्नोर न करें और समय पर इलाज कराएं वर्ना लापरवाही बरतने पर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तीनों कष्ट झेलने पड़ सकते हैं। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को आलस्य से बचने की आवश्यकता है।
इस सप्ताह परिवार के मुखिया अथवा पिता के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। प्रेम प्रसंग एवं दांपत्य जीवन में यदा-कदा तनाव तो कभी आपसी लगाव की स्थिति रहेगी।

उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें।

सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल (Leo Weekly Horoscope)

सिंह राशि के लोगों को जीवन से जुड़ी तमाम चुनौतियों का साहस के साथ मुकाबला करना होगा। समस्याएं घर की हों या फिर कार्यस्थल की, उनसे आंख मूंद लेने की बजाय उसका समाधान खोजने का प्रयास करना होगा। इस पूरे सप्ताह आपको अपनी महत्वकांक्षाओं पर नियंत्रण बनाए रखना होगा।
यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो धन के लेनदेन में सावधानी बरतें और आर्थिक प्रबंधन करके चलें। सप्ताह के पूर्वार्ध में आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। इस दौरान अचानक से लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान का ख्याल रखें।
इस सप्ताह आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को इससे जुड़ी सफलता और लाभ संघर्ष के बाद ही प्राप्त हो पाएंगे। यदि आप भूमि-भवन के क्रय की योजना बना रहे हैं तो कागज संबंधी कार्य सावधानी से करें। छात्रों को परीक्षा-प्रतियोगिता में मनचाही सफलता के लिए अपनी सोच में सकारात्मक बदलाव लाते हुए कठिन परिश्रम की आवश्यकता रहेगी।
प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए लव पार्टनर पर अपनी इच्छाएं लादने या उस पर हावी होने से बचें। साथ ही साथ किसी भी प्रकार का दिखावा न करें वर्ना आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है।
उपाय: आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।


साप्ताहिक कन्या राशिफल (Saptahik Rashifal kanya Rashi)

कन्या राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह काफी खर्चीला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपको किसी कार्य विशेष के लिए बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है, जिसके कारण आपकी वित्तीय स्थिति थोड़ी डगमगा सकती है।
इस सप्ताह अत्यधिक परिश्रम और प्रयास करने पर ही आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो पाएगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो अपने कागजी कार्य समय पर निबटाएं और किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन करने या किसी भी प्रकार का शार्टकट अपनाने से बचें। कन्या राशि के जातकों को सत्ता-सरकार से जुड़े मामलों में इस सप्ताह काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। विद्यार्थी वर्ग के लिए पढ़ाई के क्षेत्र में अधिक परिश्रम करने पर ही सफलता के योग बनेंगे।
रिश्ते-नाते को अनुकूल बनाए रखने के लिए कन्या राशि के जातक अपने व्यवहार को अधिक सकारात्मक बनाने का प्रयास करें तथा अपनी योजनाओं का खुलासा अपने विराधियों को न होने दें।

प्रेम-प्रसंग के मामले में बेहतर तालमेल बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार के मनमुटाव को संवाद से दूर करने का प्रयास करें। जीवन के कठिन समय में माता-पिता की तरफ से विशेष सहयोग और समर्थन बना रहेगा।
उपाय: दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Saptahik Vedic Rashifal 13 To 19 July: वृषभ राशि वालों के लिए शुभ फल देने वाला है नया सप्ताह, बाकी राशि वाले भी जानें कैसे रहेंगे अगले 7 दिन

ट्रेंडिंग वीडियो