scriptToday Tarot Rashifal 25 March 2025 : हनुमान जी की विशेष कृपा , मेष, सिंह , कुंभ सहित इन 5 राशियों पर बरसेगा सौभाग्य, क्या कहती हैं टैरो कार्ड्स | Today Tarot Rashifal 25 March 2025 Hanuman ji Blessings Good Luck financial gains Prosperity for mesh kanya Scorpio dhanu singh kumbh zodiac signs today tarot card predictions | Patrika News
राशिफल

Today Tarot Rashifal 25 March 2025 : हनुमान जी की विशेष कृपा , मेष, सिंह , कुंभ सहित इन 5 राशियों पर बरसेगा सौभाग्य, क्या कहती हैं टैरो कार्ड्स

Today Tarot Rashifal 25 March 2025 : मंगलवार 25 मार्च हनुमान जी की कृपा कृपा से मेष, वृषभ, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु , सिंह और कुंभ राशियों पर सौभाग्य बरसेगा। आर्थिक लाभ के साथ विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा से जानें आज कौन सी राशि होगी भाग्यशाली। (Today Tarot Card Predictions)

जयपुरMar 24, 2025 / 02:42 pm

Manoj Kumar

Today Tarot Rashifal 25 March 2025

Today Tarot Rashifal 25 March 2025

Today Tarot Rashifal : टैरो कार्ड्स के अनुसार, आज का दिन मंगलवार हनुमान जी की कृपा से मेष राशि वालों के लिए विदेश यात्रा के संकेत दे रहा है, वहीं वृषभ राशि के विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय है और सिंह राशि वालों को व्यापार में सफलता मिल सकती है। कन्या राशि के अविवाहितों के लिए विवाह के योग बन रहे हैं, जबकि तुला राशि वालों को मानसिक शांति बनाए रखने की सलाह दी जाती है। वृश्चिक राशि की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, धनु राशि वालों के लिए मिलाजुला दिन है और कुंभ (Kumbh rashi ) राशि वालों के लिए हनुमान जी की कृपा से विशेष रूप से शुभ दिन है। आइए, टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा से जानते हैं प्रत्येक राशि के लिए विस्तृत राशिफल। (Aaj ka Rashifal)

संबंधित खबरें

मेष टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Mesh)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन विदेश यात्रा के अनुकूल संकेत दे रहा है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आपके कार्यों में सहजता बनी रहेगी। किसी पुराने मित्र से मिलने का अवसर मिल सकता है, जिससे पुरानी यादें ताजा होंगी। साथ ही, अध्ययन और ज्ञानवर्धन में आपकी रुचि बढ़ेगी, जो आपके भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

वृषभ टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Vrishabh)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृषभ राशि के विद्यार्थियों के लिए समय काफी उत्तम रहने वाला है। आज आपको अपनी संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वाद-विवाद से मानसिक कष्ट बढ़ेगा।

मिथुन टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Mithun)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, मिथुन राशि के जातकों के लिए आज भाग्य का समर्थन अपेक्षित नहीं रहेगा। ऐसे में यदि आप किसी नए कार्य की शुरुआत करने की सोच रहे हैं, तो जल्दबाजी से बचें। सभी पहलुओं पर गहराई से विचार करें और पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही कोई निर्णय लें। संयम और सूझबूझ से काम लेना आपके लिए लाभदायक रहेगा।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Kanya Rashifal 25 March : कन्या राशि के व्यापारियों के लिए चेतावनी, आज निवेश करें या नहीं, पढ़ें राशिफल

कर्क टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Kark)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कर्क राशि के जातकों को आज स्वास्थ्य से जुड़ी चिंता सता सकती है। सहनशक्ति से काम ले और कार्यक्षेत्र में दूसरों के सामने अपने को असहज महसूस न होने दे। नित्य हनुमान बाहुक का पवित्र पाठ करें।

सिंह टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Singh)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, सिंह राशि के जातकों के लिए हनुमान जी कृपा से आज भाग्य पूरी तरह अनुकूल रहेगा। व्यापार और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं, जिससे आर्थिक लाभ की संभावना भी बन रही है। साथ ही, पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने में आप सक्षम रहेंगे, जिससे घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।

कन्या टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Kanya)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कन्या राशि के अविवाहितों के लिए समय काफी अनुकूल रहने वाला है। आज आपके विवाह के योग बन रहे हैं। आज आपकी अपनों से भेट हो सकती है। रोजाना हनुमान चालीसा का पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। आज का दिन अच्छा रहेगा।

तुला टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Tula)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, तुला राशि के जातकों को आज अनावश्यक भागदौड़ से बचने और मानसिक शांति बनाए रखने पर ध्यान देना चाहिए। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, जिससे आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही, दिखावे और आडंबर से दूर रहकर वास्तविकता पर ध्यान केंद्रित करना आपके लिए अधिक लाभदायक रहेगा।

वृश्चिक टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Vrishchik)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, वृश्चिक राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति में आज वृद्धि देखने को मिलेगी। हालांकि, आज का दिन स्वास्थ्य के मामले में कुछ खास नहीं दिखाई दे रहा है। वाहन का प्रयोग थोड़ा संभलकर करें आपको चोट आदि लगने की संभावना है। वाहन में हनुमान जी की प्रतिमा अवश्य लगाकर रखें।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Kumbh Rashifal 25 March : हनुमान जी का मिलेगा आशीर्वाद, शुभ रंग लैवेंडर, सफलता के लिए ये समय रहेगा लाभकारी

धनु टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Dhanu)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, धनु राशि के जातकों के लिए आज मिश्रित परिणामों वाला दिन हो सकता है। कुछ सुखद अनुभव मिल सकते हैं, तो कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है। हनुमान जी की प्राण से रुके हुए कार्यों में प्रगति होगी, लेकिन इसके लिए आपकी सक्रियता और प्रयास अहम भूमिका निभाएंगे। सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें, सफलता अवश्य मिलेगी।

मकर टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Makar)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मकर राशि के जातक आज अपने काम को लेकर काफी फोकस और स्पष्ट रहने वाले हैं। जिसकी वजह से आप कार्यस्थल और घर पर सभी काम सही तरीके से कर पाएंगे।

कुंभ टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Kumbh)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, कुंभ राशि के जातकों पर आज हनुमान जी की कृपा बरसेगी। आज का दिन विशेष रूप से शुभ रहेगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना है, जिससे भविष्य में लाभ मिल सकता है। आत्मविश्वास मजबूत रहेगा, जिससे हर कार्य में उत्साह बना रहेगा। रुका हुआ धन प्राप्त होने के योग हैं, और समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा। व्यापार में नई योजनाओं की शुरुआत के लिए यह समय अनुकूल साबित हो सकता है।

मीन टैरो राशिफल (Today Tarot Rashifal Meen)

टैरो कार्ड की गणना के अनुसार, मीन राशि के लोगों को आज अपने कार्यस्थल पर लोगों का सहयोग नहीं मिल पाएगा। हालांकि, आज आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत है। तभी आपके काम सफलतापूर्वक पूरे हो सकेंगे। हनुमान जी की पूजा रुकावटों को दूर करेगी परिवार में किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है।

March Rashifal 2025: सभी 12 राशि वाले जानें अपनी अपनी राशि के अनुसार कैसा रहेगा मार्च का महीना

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Today Tarot Rashifal 25 March 2025 : हनुमान जी की विशेष कृपा , मेष, सिंह , कुंभ सहित इन 5 राशियों पर बरसेगा सौभाग्य, क्या कहती हैं टैरो कार्ड्स

ट्रेंडिंग वीडियो