scriptWeekly Horoscope 27 April To 3 May: नए सप्ताह में 4 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ और सफलता, जानें किसे हो सकती है टेंशन | Weekly Horoscope 27 April To 3 May 2025 Saptahik Rashifal Mesh Se Kanya 4 zodiac will get luck success in new week who may be tense | Patrika News
राशिफल

Weekly Horoscope 27 April To 3 May: नए सप्ताह में 4 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ और सफलता, जानें किसे हो सकती है टेंशन

Weekly Horoscope 27 April To 3 May 2025: मेष, मिथुन, सिंह और कन्या राशि के लोगों के लिए नया सप्ताह गुडलक लिए हुए है। जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से साप्ताहिक राशिफल मेष से कन्या 27 अप्रैल से 3 मई में जानिए अपना भविष्य (Saptahik Rashifal Mesh Se Kanya)

भारतApr 25, 2025 / 12:21 pm

Pravin Pandey

Weekly Horoscope 27 April To 3 May 2025

Weekly Horoscope 27 April To 3 May 2025: साप्ताहिक राशिफल 27 अप्रैल से 3 मई 2025

Saptahik Rashifal Mesh Se Kanya: नए सप्ताह में मेष से कन्या राशि वालों की आमदनी कैसी रहेगी, आर्थिक पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा, जानना चाहते हैं तो पढ़ें साप्ताहिक राशिफल भविष्यवाणी (Weekly Horoscope Prediction)


मेष साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Aries)

करियर और आर्थिक जीवनः मेष राशि के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। वरिष्ठ और अधीनस्थ लोगों को पूरा साथ और समर्थन बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से काम करने पर विशेष लाभ की प्राप्ति के योग बनेंगे। आपके कामकाज की सराहना होगी।

संबंधित खबरें

कामकाजी महिलाओं की पदोन्नति से उनका ऑफिस और घर दोनों जगह मान-सम्मान बढ़ेगा। करियर-कारोबार दोनों की दृष्टि से सप्ताह के पूर्वार्द्ध के मुकाबले उत्तरार्द्ध ज्यादा शुभता और लाभ लिए रहने वाला है। यदि आपका खुद का व्यवसाय है तो आप इस दौरान आप कोई महत्वपूर्ण डील कर सकते हैं।

इस सप्ताह आप अपने पराक्रम से अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने में कामयाब होंगे। लंबे समय से रुके हुए कार्यों में गति आएगी। जमीन-जायदाद से जुड़े विवादित मामले सुलझेंगे।


मेष साप्ताहिक राशिफल पारिवारिक जीवनः 27 अप्रैल से 3 मई के सप्ताह में आपका समय स्वजनों के साथ मौज-मस्ती और हंसीखुशी में बीतेगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ रिश्ते प्रगाढ़ होंगे।
जीवनसाथी के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार में सामूहिक निर्णय से किसी अहम योजना पर विचार-विमर्श होगा। संतान पक्ष से जुड़ी बड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। शिवाष्टकं का पाठ करें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Taurus)

करियर और आर्थिक जीवनः वृषभ साप्ताहिक राशिफल 27 अप्रैल से 3 मई के अनुसार वृषभ राशि के जातकों के लिए यह हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है। यह स्थिति करियर-कारोबार के साथ रिश्ते-नातों में भी देखने को मिल सकती है। ऐसे में वृषभ राशि के जातकों को लोगों के साथ सावधानी के साथ बात व्यवहार करने की आवश्यकता रहेगी।

इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में संघर्ष के बाद ही कोई काम बनता हुआ नजर आएगा। उच्च अधिकारियों से मनचाहा सहयोग और समर्थन न मिलने के कारण मन खिन्न रहेगा।

वृषभ राशि पारिवारिक जीवनः छोटी-मोटी बातों को तूल देने सें बचें। सप्ताह की शुरुआत में आपको किसी भी कार्य को बेहद सावधानी और सूझबूझ के साथ करने की आवश्यकता रहेगी।

इस दौरान आपको अपनी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में निर्णय लेने का प्रयास करें। किसी के दबाव अथवा भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न भूलकर भी न लें वर्ना बाद में पछताना पड़ सकता है।

रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह मिश्रित फलदायक है। स्वजनों के भावनात्मक लगाव में कमी देखने को मिलेगी। कुटुंब से जुड़े विवाद बढ़ सकते हैं। भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद होने की आंशका है। लव पार्टनर हो या लाइफपार्टनर, उसकी भावनाओं की उपेक्षा करने से बचें। श्रीसूक्त का पाठ करें।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Gemini)

करियर और आर्थिक जीवनः मिथुन साप्ताहिक राशिफल 27 अप्रैल से 3 मई 2025 के अनुसार मिथुन राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह करियर-कारोबार और आर्थिक दृष्टि से अत्यधिक शुभ रहने वाला है।
इस सप्ताह आपके सभी सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे और आपको उसमें मनचाही सफलता और लाभ की प्राप्ति होगी। सप्ताह की शुरुआत में लंबे समय से रुके हुए कार्य के पूरे होने का शुभ समाचार मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में मिलजुलकर काम करने पर लाभ होगा।

यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन या कोई अन्य प्रापर्टी खरीदने का मन बना रहे थे तो आपकी यह मनोकामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है। छात्र वर्ग का पढ़ाई में मन रमेगा और उन्हें उनके परिश्रम और प्रयास का पूरा फल प्राप्त होगा।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल पारिवारिक जीवनः पूरे सप्ताह आपको मित्रों और स्वजनों का सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से पूरा सप्ताह आपके लिए शुभ रहने वाला है। प्रेम संबंध में मधुरता बनी रहेगी। लव पार्टनर या फिर लाइफ पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। माता-पिता की तरफ से पूरा स्नेह और समर्थन मिलता रहेगा।

मिथुन साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफलः सेहत की दृष्टि से सप्ताह के पूर्वार्ध में सावधानी बरतने की आवश्यकता बनी रहेगी। इस दौरान मौसमी बीमारी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने से कष्ट मिल सकता है। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः

May Tarot Horoscope: मई में मीन राशि वालों को नौकरी राजनीति में सफलता, 4 राशियों को आर्थिक लाभ

कर्क साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Cancer)

करियर और आर्थिक जीवनः कर्क साप्ताहिक राशिफल 27 अप्रैल से 3 मई 2025 के अनुसार यह सप्ताह सामान्य फल देने वाला है। इस सप्ताह तमाम तरह की चीजों में हाथ आजमाने की कोशिश कर सकते हैं। सप्ताह के पहले भाग में व्यावसायिक डील करने पर आपको लाभ की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन इसके साथ आप तमाम चीजों पर खुले हाथ से खर्च भी करेंगे।

सप्ताह की शुरुआत में सुख-सुविधा से जुड़ी किसी महंगी चीज का क्रय कर सकते हैं। घर की साज-सज्जा और मरम्मत आदि पर भी खर्च संभव है। हालांकि ऐसा करते समय अपनी जेब का ख्याल रखें और धन का सदुपयोग करने का प्रयास करें, अन्यथा भविष्य में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

इस सप्ताह परिश्रम और प्रयास से परिस्थितियों में बदलाव की संभावना बनी रहेगी। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर के साथ सामंजस्य बनाए रखें तथा किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने से पहले अपने शुभचिंतकों अथवा वरिष्ठ लोगों परामर्श अवश्य करें।

कर्क राशिफल पारिवारिक जीवनः कर्क राशिफल पारिवारिक जीवन के अनुसार इस सप्ताह अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखने की आवश्यकता रहेगी। किसी भी व्यक्ति विशेष के प्रति अपना दुराग्रह पालने से बचें और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लोगों के साथ बात व्यवहार करें।

सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार के संग किसी शुभ अथवा मांगलिक कार्य में शामिल होने की संभावना बनेगी। प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Leo)

करियर और आर्थिक जीवनः सिंह साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार सिंह राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह जीवन में बड़े अवसर लेकर आ सकता है लेकिन उसे भुनाने के लिए आपको पूरे मनोयोग से परिश्रम करना होगा।
सप्ताह की शुरुआत में कामकाज के सिलसिले में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आप पर घर और कार्यक्षेत्र से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारियां आ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में नई संभावनाएं बनेंगी। नौकरीपेशा लोगों को नये अवसर मिलेंगे।
सिंह राशि के लोगों को इस सप्ताह अपनी योजनाओं को लोगों के सामने खुलासा करने से बचना चाहिए अन्यथा आपके विरोधी उसका गलत लाभ उठाने का प्रयास कर सकते हैं।


सप्ताह के मध्य में करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा सुखद और मनचाहा लाभ देने वाली साबित होगी। इस दौरान आपके प्रभावी लोगों के साथ संबंध बनेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों के कद और पद में वृद्धि होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी। नौरकीपेशा लोगों की आय के नए स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी।

सिंह साप्ताहिक राशिफल फैमिली लाइफः परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और एकता बनी रहेगी। परिवार के किसी प्रिय सदस्य से जुड़ा शुभ समाचार प्राप्त होगा। माता-पिता का पूरा आशीर्वाद बरसता रहेगा। प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी।

सिंह स्वास्थ्य राशिफलः सेहत की दृष्टि से पूरा सप्ताह सामान्य रहने वाला है। आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

ये भी पढ़ेंः

मई 2025 में मेष, वृषभ समेत 4 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार, कॉम्प्टीशन में सफलता

कन्या साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Virgo)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक कन्या राशिफल 27 अप्रैल से 3 मई के सप्ताह में कन्या राशि के लोगों को किस्मत का पूरा साथ मिलता नजर आएगा। आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता और लाभ की प्राप्ति होगी।
सप्ताह की शुरुआत में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा संभव है। करियर अथवा कारोबार के सिलसिले में की गई यह यात्रा उम्मीद से कहीं ज्यादा सुखद और लाभप्रद होगी।

इस दौरान कार्यक्षेत्र में कोई लाभकारी योजना बनेगी और आप अपने प्रत्येक कार्य को पूरे मनोयोग के साथ करेंगे। यदि आप किसी कार्य अथवा कारोबार की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं तो इस सप्ताह उसमें उल्लेखनीय प्रगति होगी। इस संबंध में धन आदि से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी। यदि आप पार्टनरशिप में कोई कारोबार करते हैं तो आपको खासा लाभ होगा।

कन्या साप्ताहिक राशिफल पारिवारिक जीवनः रिश्ते-नाते की दृष्टि से पूरा सप्ताह कन्या राशि वालों के लिए अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह के पूर्वार्ध में पारिवारिक दायित्व में वृद्धि होगी। इस सप्ताह किसी धार्मिक अथवा मांगलिक कार्य में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा।
सुख-सुविधा से जुड़े साधनों की प्राप्ति संभव है। मनोरंजन से जुड़े साधनों के प्रति रुचि बढ़ेगी। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। लव पार्टनर की तरफ से सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Horoscope 27 April To 3 May: नए सप्ताह में 4 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ और सफलता, जानें किसे हो सकती है टेंशन

ट्रेंडिंग वीडियो