मेष साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Aries)
करियर और आर्थिक जीवनः मेष साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 29 दिसंबर से 4 जनवरी के अनुसार नया सप्ताह मेष राशि वालों के लिए शुभता लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य तेजी से पूरे होंगे। कार्यक्षेत्र में नवीन संभावनाएं बनेंगी। योजनाबद्ध तरीके से काम करने पर शीघ्र सफलता मिलेगी। मेष राशि वालों के कामकाज से प्रसन्न होकर सीनियर आपको कोई अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। इस समय पदोन्नति या मनचाहे तबादले की कामना पूरी हो सकती है।वहीं इष्टमित्र या किसी शुभचिंतक की मदद से मेष राशि वालों के लिए आय के अतिरिक्त स्रोत भी बनेंगे। कुल मिलाकर आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत ही शुभ है। सप्ताह के मध्य में आपको उधार दिया हुआ या कहीं पर फंसा हुआ पैसा अप्रत्याशित रूप से मिल सकता है। इस समय आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि भी खर्च कर सकते हैं। उच्च शिक्षा या विदेश में करियर-कारोबार के लिए प्रयास कर रहे लोगों को नए सप्ताह में कोई बड़ा शुभ समाचार मिल सकता है। इसमें आ रहीं बाधाएं दूर हो जाएंगी।
पारिवारिक जीवनः साप्ताहिक मेष राशिफल के अनुसार नए सप्ताह में परिवार में भौतिक सुख-साधन बढ़ेंगे। रिश्ते-नाते के लिहाज से नया सप्ताह पूरी तरह से अनुकूल है। माता-पिता की ओर से आपको यथासंभव सुख और सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। आप अपने लव पार्टनर के दिल में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब हो जाएंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। सुंदरकांड का पाठ करें और सिंदूर का टीका लगाएं, इस सप्ताह लाभ मिलेगा।
वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Taurus)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल 29 दिसंबर से 4 जनवरी के अनुसार नया सप्ताह वृषभ राशि के लोगों के लिए गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह वृषभ राशि वाले जिस भी काम को शुरू करने की कोशिश करेंगे, उसी में सफलता और धन प्राप्ति होगी। वृषभ राशि वालों को नए सप्ताह में अपने करियर और कारोबार में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी भी आपके कामकाज की तारीफ करेंगे।वैसे सप्ताह की शुरुआत में अचानक लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यह यात्रा सुखद और सफलता दिलाने वाली है। व्यापारियों के लिए नया सप्ताह अनुकूल फल देगा। बाजार में आई तेजी का वृषभ राशि वाले लाभ उठाने में सफल रहेंगे। कारोबार के विस्तार या नए काम को शुरु करने के लिए बड़ा निर्णय ले सकते हैं। आपकी इस योजना को साकार रूप देने में मित्रगण मददगार होंगे।
पारिवारिक जीवनः सप्ताह के मध्य में घर-परिवार से जुड़े किसी बड़े मसले को हल करने के लिए परिवार में एक राय बनेगी। सप्ताह के आखिरी भाग में घर में धार्मिक-मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। भाई-बहनों के साथ रिश्ते मधुर बने रहेंगे। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। जीवनसाथी के साथ सुखद समय बिताने के अवसर मिलेंगे।
वृषभ स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह में आपको सचेत रहने की जरूरत होगी। इस दौरान आप मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में आप अपनी दिनचर्या और खानपान सही रखें। किसी भी प्रकार के नशे से स्वयं को दूर रखें। श्री महालक्ष्मी अष्टकम स्तोत्र का पाठ करें।
मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Mithun)
करियर और आर्थिक जीवनः मिथुन साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 29 दिसंबर से 4 जनवरी के अनुसार मिथुन राशि वालों को सोचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए नए सप्ताह में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। कार्यों को समय से पूरा करने और आर्थिक दिक्कतों से बचने के लिए आपको सप्ताह की शुरुआत से ही धन और समय का प्रबंधन करना होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा थकान भरी और कम फलदायक रहेगी, जिससे मन थोड़ा खिन्न रहेगा।इस सप्ताह मिथुन राशि वालों को अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी क्योंकि वे आपके बने-बनाए काम को बिगाड़ने की साजिश रच सकते हैं। इस सप्ताह आर्थिक मामलों में जल्दबाजी न करें। यदि आप किसी योजना में निवेश करने या नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे हैं तो शुभचिंतकों की सलाह जरूर लेनी चाहिए। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन इस सप्ताह पढ़ाई से उचट सकता है। मनचाहे परिणाम के लिए आलस्य छोड़कर कठिन परिश्रम करना होगा।
पारिवारिक जीवनः प्रेम-प्रसंग में किसी बात को लेकर मतभेद होने की आशंका है। निजी रिश्तों में आई खटास को दूर करने के लिए विवाद से बचें और संवाद का सहारा लें। प्रतिदिन गणेश स्तोत्र का पाठ करें।
कर्क साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Kark)
करियर और आर्थिक जीवनः कर्क राशि वालों के लिए नया सप्ताह शुभता लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में ही किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय से पूरे होंगे। करियर-कारोबार के लिहाज से नया सप्ताह कर्क राशि वालों के लिए सबसे अनुकूल है। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आपको लाभ की योजनाओं से जुड़ने का मौका मिलेगा।कर्क राशि के विद्यार्थियों के लिए भी यह सप्ताह शुभ और प्रगति वाला होगा। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय अधिक लाभदायक होगा। इस दौरान आपकी आय भी खूब होगी और खर्च भी खूब करेंगे। यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन या वाहन आदि खरीदने का प्लान बना रहे थे तो इस सप्ताह आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।
पारिवारिक जीवनः सप्ताह के पूर्वार्ध में संतान पक्ष से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर हो सकती है, इससे आप राहत की सांस लेंगे। इस दौरान आपको धार्मिक-मांगलिककार्यों में शामिल होने का मौका मिलेगा। सप्ताह के मध्य में कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों का हल सुलह से हो सकता है।
इस सप्ताह आप अपने निजी रिश्तों को बेहतर बनाने की दिशा में खुद पहल करते हुए नजर आएंगे। आपको स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन भी मिलेगा। लव पार्टनर के साथ आपकी अच्छी ट्यूनिंग रहेगी। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Singh)
करियर और आर्थिक जीवनः सिंह साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नया सप्ताह सिंह राशि वालों के लिए मिलाजुला है। इस सप्ताह आपको किसी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचना चाहिए वर्ना फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत में सोचे हुए काम को समय से पूरा करने के लिए अधिक प्रयास करना होगा। इस दौरान आपकी आय के मुकाबले खर्च अधिक रहेगा। इसके चलते आपको आर्थिक दिक्कतों सामना करना पड़ सकता है।सिंह राशि के लोगों को नए सप्ताह बिजनेस से जुड़ी कोई भी बड़ी डील करते समय शुभचिंतकों से सलाह जरूर लें। यदि आप साझेदारी में कारोबार करते हैं तो धन का लेनदेन करते समय सावधानी बरतें और कागजी काम में लापरवाही न करें। नए सप्ताह में आपकी मुलाकात सत्ता-सरकार से जुड़े प्रभावी लोगों से होगी। इनकी मदद से भविष्य में लाभदायक योजना से जुड़ने का अवसर मिलेगा। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा राहत भरा रहेगा।
स्वास्थ्य राशिफलः रविवार से शनिवार के सप्ताह में जीवनसाथी की सेहत को लेकर इस सप्ताह मन थोड़ा चिंतित रह सकता है, हालांकि आपको स्वयं की सेहत का भी ख्याल रखने की आवश्यकता बनी रहेगी। प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करें।
साप्ताहिक कन्या राशिफल (Weekly Horoscope Kanya)
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक कन्या राशिफल 29 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 का सप्ताह कन्या राशि वालों के लिए बेहद शुभ है। ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास के अनुसार कन्या राशि के लोगों को नए सप्ताह में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे थे तो इस सप्ताह के अंत तक आपकी यह मनोकामना पूरी हो सकती है। आजीविका के लिए किया गया प्रयास सफल साबित होगा।नए सप्ताह में कन्या राशि वालों के व्यवसाय के विस्तार की योजना साकार रूप लेती हुई नजर आएगी। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद और लाभप्रद रहेगी। कुल मिलाकर कन्या राशि के लोग परिश्रम और भाग्य की मदद से उन्नति करने में कामयाब रहेंगे। आर्थिक लिहाज से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए अधिक शुभ रहने वाला है। इस दौरान आय के नए स्रोत बनेंगे। भौतिक सुख संसाधनों और संचित धन में वृद्धि होगी। इस दौरान आपको किसी कार्य विशेष के लिए सम्मानित किया जा सकता है।
पारिवारिक राशिफलः नया सप्ताह कन्या राशि वालों के पारिवारिक जीवन के लिए पूरी तरह से अनुकूल है। माता-पिता की ओर से आपको यथासंभव सुख, सहयोग मिलता रहता रहेगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह शुभता लिए है। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी पल बिताने का मौका मिलेगा। आप एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में लव पार्टनर की तरफ से सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।
स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह में सेहत सामान्य रहेगी। href="https://www.patrika.com/dharma-karma/ganesh-chalisa-you-must-read-ganesh-chalisa-to-complete-vinayak-puja-you-get-blessings-of-gajanan-18754388" target="_blank" rel="noreferrer noopener">श्री गणेश चालीसा का पाठ लाभदायक रहेगा।