अब 5 जनवरी को होगा कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी की और से 29 दिसंबर को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रोहिणी रैली के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान को टाल दिया है। पार्टी ने इस कार्यक्रम को अब 5 जनवरी 2025 के लिए पुनर्निर्धारित किया है।
रैली में हो सकती है महत्वपूर्ण घोषणाएं
भाजपा सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी रैली के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते है। इसके अलावा 3 जनवरी को एक और बड़ी रैली निर्धारित है। माना जा रहा है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी राजधानीवालों के लिए बड़ा ऐलान कर सकते है। 29 दिसंबर का ये था कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि योजना के तहत प्रधानमंत्री रविवार 29 दिसंबर को रिठाला में एक नई मेट्रो लाइन की आधारशिला रखने और रोहिणी के जापानी पार्क में एक सभा को संबोधित करने वाले थे। हालांकि अभी तक शिलान्यास समारोह की नई तारीखों के बारे में पुष्टि नहीं हुई है।
फरवरी में हो सकते है चुनाव
आपको बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग ने अभी तक 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है। हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि अगले साल फरवरी में चुनाव हो सकते है। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में आप
आम आदमी पार्टी 2015 और 2020 में अपनी निर्णायक जीत के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है। पार्टी ने 2015 में 67 और 2020 में 63 सीटें जीती थीं और दिल्ली विधानसभा में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी थी। वहीं बीजेपी से टक्कर मिलने की संभावना है। इस चुनाव में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हुआ है। ऐसे में दोनों पार्टियों अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।