scriptWeekly Horoscope 18 To 24 May: मीन राशि वालों के साथ है किस्मत, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य | Weekly Horoscope Forecast 18 To 24 May Luck favors Pisces people know in Saptahik Rashifal Makar Kumbh Meen | Patrika News
राशिफल

Weekly Horoscope 18 To 24 May: मीन राशि वालों के साथ है किस्मत, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

Weekly Horoscope Forecast 18 To 24 May: मई का नया सप्ताह ग्रह गोचर के लिए महत्वपूर्ण है। इसमें राहु केतु के साथ बुध का गोचर होगा। इसका मकर, कुंभ और मीन राशियों पर क्या असर होगा, जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल भविष्यवाणी मकर से मीन (Saptahik Rashifal)

भारतMay 17, 2025 / 10:34 am

Pravin Pandey

Weekly Horoscope Forecast 18 To 24 May

Weekly Horoscope Forecast 18 To 24 May: साप्ताहिक राशिफल 18 से 24 मई 2025

Saptahik Rashifal Makar Se Meen: मई महीने का 18 से 24 मई का नया सप्ताह बेहद खास है। इसमें 18 मई को राहु और केतु का गोचर होने वाला है। वहीं बुध गोचर 23 मई को वृषभ राशि में होगा। इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा।

संबंधित खबरें

इस दौरान गुरु और सूर्य वृषभ राशि में रहेंगे, शनि मीन राशि में रहेंगे, मंगल कर्क और शुक्र मीन राशि में रहेंगे। मीन राशि में मालव्य राजयोग बना है तो सप्ताह के मध्य में बुधादित्य योग भी बनेगा। साप्ताहिक राशिफल मकर से मीन में जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से जानते हैं कैसा रहेगा आपका भविष्य (Weekly Horoscope Forecast 18 To 24 May)


मकर साप्ताहिक राशिफल (Capricorn Weekly Horoscope Forecast)

करियर और आर्थिक जीवनः मकर राशि के लोगों के लिए नया सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को किसी भी कार्य में जल्दबाजी करने से बचना चाहिए।

यदि आप व्यवसायी हैं तो धन का लेनदेन बेहद सावधानी के साथ करें। सप्ताह की शुरुआत में कारोबार में लाभ होगा लेकिन उसके मुकाबले व्यय की अधिकता रहेगी। सप्ताह के पूर्वार्ध में आपको कामकाज से जुड़ी अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी।

इस दौरान छोटे-छोटे कार्यों को भी पूरा करने के लिए आपको अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस सप्ताह कुछेक कार्य समय पर मनमुताबिक न पूरे होने से आप बेचैन हो सकते हैं।


इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में विरोधियों से बहुत ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। गुप्त शत्रु आपके काम को बिगाड़ने के लिए षडयंत्र रच सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः

Weekly Horoscope Hindi: धनु राशि वालों को 24 मई तक मिलेगी कोई खुशखबरी, जानें बाकी लोगों का भी हाल


मकर साप्ताहिक राशिफल पारिवारिक जीवन (Makar Saptahik Rashifal Family Life)

सप्ताह के मध्य में परिवार के किसी सदस्य के साथ अनबन होने की आशंका है। इस दौरान माता-पिता से अपेक्षित सहयोग और समर्थन न मिलने के कारण मन दुखी रहेगा। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको इस सप्ताह कुछेक चीजों से समझौता करना पड़ सकता है। लव पार्टनर से मेल-मिलाप में मुश्किलें आ सकती हैं। शनिवार के दिन पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं।

साप्ताहिक कुंभ राशिफल (Aquarius Weekly Horoscope Forecast)

करियर और आर्थिक जीवनः 18 से 24 मई का सप्ताह कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में समय आपके पक्ष में रहने वाला है। इस दौरान आपको कामकाज में अनुकूलता बनी रहेगी। रोजी-रोजगार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है।

सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर अधिक धन खर्च होगा। भूमि-भवन और वाहन आदि का सुख मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन के साथ कुछेक अनचाही जिम्मेदारी भी उठानी पड़ सकती है।


कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र के बीच तालमेल बिठाने में कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं। जो लोग विदेश में अपने करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत हैं, उन्हें इस दिशा में मनचाही सफलता पाने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। व्यवसाय को विस्तार देने की योजना बनाते समय अपने शुभचिंतकों की राय लेना न भूलें।
ये भी पढ़ेंः

Saptahik Rashifal 18 To 24 May: इस हफ्ते खुलेगा 3 राशियों के भाग्य का ताला, करियर कारोबार में होगी तरक्की

कुंभ साप्ताहिक राशिफल पारिवारिक जीवन (Saptahik Kumbh Rashifal Family Life)

रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य साबित होगा। घर-परिवार और रिश्तेदारों के साथ आपके संबंध सामान्य बने रहेंगे। लव लाइफ को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको अपने पार्टनर की भावनाओं को नजरंदाज करने से बचना चाहिए। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। किसी बड़े निर्णय को लेते समय जीवनसाथी का पूरा सपोर्ट मिलेगा। भगवान शिव की पूजा करें।

मीन साप्ताहिक राशिफल (Pisces Weekly Horoscope Forecast)

करियर और आर्थिक जीवनः मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ साबित होने जा रहा है। इस सप्ताह आपके लिए करियर-कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। यदि आप बेरोजगार हैं तो आपको मनचाहा रोजगार मिल सकता है।

सप्ताह का पूर्वार्ध उत्तरार्ध के मुकाबले कहीं ज्यादा शुभता और लाभ लिए रहने वाला है। ऐसे में आपको अपने करियर-कारोबार से जुड़े फैसले इसी दौरान लेने का प्रयास करना चाहिए। नौकरीपेशा लोगों द्वारा कार्यक्षेत्र में अपनी जूनियर और सीनियर के साथ तालमेल बिठाते हुए कार्य को करने पर लाभ की संभावना बनेगी।
सप्ताह के उत्तरार्ध में इस राशि के जातकों को भावनाओं में बहने की बजाय विवेक से कार्य करने की आवश्यता रहेगी। इस दौरान यदि आप सूझबूझ से कारोबारी निर्णय लेते हैं तो आपको उम्मीद से कहीं लाभ हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः

Weekly Horoscope 18 To 24 May: नए सप्ताह में इन 2 राशियों के लोग बनेंगे धनवान, करेंगे तरक्की, साप्ताहिक राशिफल में पढ़ें पूरी भविष्यवाणी


साप्ताहिक मीन राशिफल फैमिली लाइफ (Meen Rashi Saptahik Rashifal Family Life)

रिश्ते-नाते की दृष्टि से पूरा सप्ताह मीन राशि वालों के पक्ष में है। पूरे सप्ताह आपको स्वजनों से सहयोग और स्नेह मिलेगा। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। लव पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

स्वास्थ्य राशिफलः सेहत की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान आप मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं। गुरुवार के दिन पुजारी को गुड़ और चने की दाल दान करें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Horoscope 18 To 24 May: मीन राशि वालों के साथ है किस्मत, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

ट्रेंडिंग वीडियो