फिमेल डॉगी ने तीन बच्चों को दिया जन्म
यह मामला फतेहपुर के अजरौली पल्लावां गांव का है। यहां के निवासी आल्हा बाबा नामक किसान ने एक फिमेल डॉगी पाल रखी है, जिसका नाम उन्होंने पपी रखा है। पपी ने हाल ही में 3 बच्चों को जन्म दिया है। इसके बाद उन्होंने पपी के बच्चे के लिए पूरे रीति रिवाज से छठी के कार्यक्रम का आयोजन किया। इस समारोह में करीब 200 से 300 लोग पहुंचे।
डीजे पर थिरके लोग
कार्यक्रम में मौजूद मेहमानों ने स्वादिष्ट खाने का आनंद लिया और डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। खास बात यह रही कि डीजे पर घोड़ों का डांस भी कराया गया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। सिर्फ इतना ही नहीं, रस्मों के मुताबिक, पपी के बच्चों के पांव में लाल रंग का महावर भी लगाया गया। महिलाओं ने गाए सोहर
इस छठी के अवसर पर पारंपरिक तरीके से महिलाओं ने सोहर गीत गाए। पूरा कार्यक्रम बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। यह अनोखी छठी अब चर्चा का विषय बन गई है, और इसकी झलकियां वायरल वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंच रही हैं।