दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने 9 जनवरी को अपने प्रयागराज दौरे के दौरान डिजिटल एक्सपीरिएंस सेंटर और डिजिटल मीडिया गैलरी का उद्घाटन किया। इसके साथ ही डिजिटल महाकुंभ के सभी चरणों की शुरुआत हो गई। लोग #DigitalMahakumbh का प्रयोग कर सीएम योगी और महाकुंभ को डिजिटल बनाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते नजर आए।
महाकुंभ की वेबसाइट पर आए 33 लाख यूजर्स
महाकुंभ 2025 का मेला प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। ऐसे में देश-विदेश तक इसके दिव्य और भव्य रूप की चर्चा है। विदेश के कोने-कोने से लोग इस महाकुंभ में शामिल होने आएंगे और इस वजह से इस आध्यात्मिक मेले को लेकर उनकी जिज्ञासा बढ़ती जा रही है।
महाकुंभ से जुड़ी जानकारी लोग इंटरनेट पर विभिन्न वेबसाइट्स और पोर्टल के जरिए हासिल कर रहे हैं। लोगों को सबसे सटीक जानकारी महाकुंभ की आधिकारिक वेबसाइट
https://kumbh.gov.in/ पर मिल रही है। वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, 4 जनवरी तक 183 देशों के 33 लाख से ज्यादा लोगों महाकुंभ की आधिकारिक वेबसाइट पर आ चुके हैं। इन देशों में यूरोप, अमेरिका, अफ्रीका समेत सभी कॉन्टिनेंट के लोग शामिल हैं।