scriptक्या Pawan Singh थामेंगे BJP का दामन? जन्मदिन पर डिप्टी सीएम के पहुंचने पर सियासी हलचल | Pawan Singh to join BJP Political stir on arrival of Deputy CM and Brijbhushan Sharan Singh | Patrika News
लखनऊ

क्या Pawan Singh थामेंगे BJP का दामन? जन्मदिन पर डिप्टी सीएम के पहुंचने पर सियासी हलचल

Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने लखनऊ में अपने 39वें जन्मदिन का भव्य आयोजन किया, जिसमें भाजपा के दिग्गज नेता शामिल हुए। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, बृजभूषण शरण सिंह, और मनोज तिवारी जैसे नेताओं की उपस्थिति ने पवन सिंह की भाजपा में संभावित वापसी की अटकलों को तेज कर दिया।

लखनऊJan 08, 2025 / 04:19 pm

Sanjana Singh

Pawan Singh

Pawan Singh

Pawan Singh Birthday: भोजपुरी स्टार और सिंगर पवन सिंह का जन्मदिन लखनऊ में धूमधाम से मनाया गया। उनके जन्मदिन के मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए। इसके बाद से ही सियासी गलियारों में पवन सिंह की पार्टी वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। 

बीजेपी नेताओं ने पवन सिंह को दी बधाई

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पवन सिंह ने 5 जनवरी को अपने फैंस के साथ अपना 39वां जन्मदिन मनाया। यहां फैंस के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों से आए चर्चित लोग भी देखने को मिले। इस सूची में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, सांसद मनोज तिवारी के साथ मंत्री नंद गोपाल नंदी का नाम शामिल है। 

बृजभूषण सिंह ने पहनाई पगड़ी

कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पवन सिंह को पगड़ी पहनाई तो सांसद मनोज तिवारी ने पवन सिंह को अपना छोटा भाई बताया और बधाई गीत भी गाए। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पवन सिंह को सरकार की ओर से जन्मदिन की बधाई दी। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी पवन सिंह को बधाई दी। 
Brijbhushan Sharan Singh with Pawan Singh

मंत्री नंदी ने दी बधाई

मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में अपने गीतों के माध्यम से भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भोजपुरी भाषा को अलग पहचान दिलाने वाले भोजपुरी जगत के लोकप्रिय गायक एवं अभिनेता पवन सिंह के जन्मदिन समारोह में सम्मिलित होकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उपस्थित गणमान्य जनों से स्नेहिल भेंट वार्ता हुई।”
Pawan Singh with Nand Gopal Nandi

डिप्टी सीएम ने साझा की तस्वीरें

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया हैंडल पर पवन सिंह के साथ कुछ फोटो शेयर कीं और लिखा, “आज लखनऊ में प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह से भेंटकर उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।”
Pawan Singh with Brajesh Pathak

पवन सिंह ने निर्दलीय लड़ा था चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था। मात्र 24 घंटे के अंदर पवन सिंह ने यह ऐलान करते हुए टिकट वापस कर दिया कि इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके बाद उन्होंने बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा। उसके बाद से अभी तक पवन सिंह की बीजेपी में वापसी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें

सांसद पुत्र अजित बनेंगे विधायक या भाजपा लेगी हार का बदला, विस्तार से जानें क्या है मिल्कीपुर का पूरा मामला ?

पवन सिंह को भाजपा ने किया था निष्कासित

आपको बता दें कि पवन सिंह के बागी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पत्र जारी कर कहा था, “लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। आपका यह कार्य दल विरोधी है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है। आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है।”
BJP

Hindi News / Lucknow / क्या Pawan Singh थामेंगे BJP का दामन? जन्मदिन पर डिप्टी सीएम के पहुंचने पर सियासी हलचल

ट्रेंडिंग वीडियो