scriptWeather Update : राजस्थान के इस शहर में फसलों पर जमी बर्फ, लोग हैरान-किसान परेशान, कल कैसा रहेगा मौसम, जानें | Weather Update Rajasthan this City Snow has frozen on crops People surprised farmers worried know what will be Pratapgarh Weather Tomorrow IMD | Patrika News
प्रतापगढ़

Weather Update : राजस्थान के इस शहर में फसलों पर जमी बर्फ, लोग हैरान-किसान परेशान, कल कैसा रहेगा मौसम, जानें

Weather Update : राजस्थान के प्रतापगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दी का सितम जारी है। फसलों पर बर्फ जम गई है। लोग हैरान हैं तो किसान परेशान हैं। बर्फानी हवा से गलन बढ़ रही है। जानें कल यानि 10 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम।

प्रतापगढ़Jan 09, 2025 / 11:47 am

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Rajasthan this City Snow has frozen on crops People surprised farmers worried know what will be Pratapgarh Weather Tomorrow IMD
play icon image
Weather Update : राजस्थान के प्रतापगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दी का सितम जारी है। फसलों पर बर्फ जम गई है। बर्फानी हवा से गलन बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार कल यानि 10 जनवरी ठंड में कुछ उतार चढ़ाव बने रहने की संभावना है। प्रतापगढ़ के कांठल में इन दिनों बर्फानी हवा के कारण गलन बनी हुई है। इसके साथ ही दिनभर ठिठुरन है। हालात यह है कि फसलों पर बर्फ जमने लगी है। वहीं तापमान भी 7 डिग्री सेल्सियस से कम हो गया है। इसके साथ ही दिनभर शीतलहर के कारण लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। जिले में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है।

बुधवार को दिनभर सर्द हवा चली

जिले में बुधवार को दिनभर सर्द हवा चलती रही। शीतलहर के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे। बाजारों में दुकानदार अलाव का सहारा लेते नजर आए। जिले के कई क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा छाने लगा है। सुबह आठ बजे बाद धूप निकलने के बाद कोहरा छंटना शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें

Good News : सीएम भजनलाल का तोहफा, युवा दिवस पर 13,500 हजार से अधिक को मिलेगी नियुक्तियां

पाला पड़ने की आशंका, किसान चिंतित

प्रतापगढ़ जिले में बर्फानी हवा से काफी परेशानी हो रही है। लोगों को दिनभर गर्म वस्त्रों से लदे रहना पड़ रहा है। पहाड़ी इलाकों में बर्फ जमने लगी है। कई इलाकों में हवा का दवाब कम होने के साथ ही फसलों पर बर्फ जमने लगी है। जिससे पाला पड़ने की आशंका बढ़ती जा रही है। ऐसे में फसलों में नुकसान को लेकर किसानों में चिंतित है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगा फ्लेवर्ड युक्त दूध

सर्दी की वजह से बाजार सूने

मौसम में सर्दी बढ़ने से लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं। बाजार में भी सर्दी के कारण सूनापन दिख रहा है। हालांकि गर्म वस्त्रों की दुकानों पर बिक्री बढ़ गई है। चाय की दुकानों सहित गजक, गर्म खाद्य पदार्थों की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आने लगी है।

Hindi News / Pratapgarh / Weather Update : राजस्थान के इस शहर में फसलों पर जमी बर्फ, लोग हैरान-किसान परेशान, कल कैसा रहेगा मौसम, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो