scriptराजस्थान का गौरवशाली इतिहास: समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों और भव्य महलों के लिए प्रसिद्ध | Patrika News
हुबली

राजस्थान का गौरवशाली इतिहास: समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों और भव्य महलों के लिए प्रसिद्ध

राजस्थान न केवल ऐतिहासिक धरोहरों और सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है, बल्कि यह भारत के पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख स्थान भी रखता है। यहां की मेहमाननवाजी, उत्सव और शानदार स्थापत्य इसे एक अद्वितीय राज्य बनाते हैं। राजस्थान का इतिहास हजारों वर्षों पुराना है।

हुबलीMar 30, 2025 / 06:58 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

राजस्थान दिवस पर राजस्थान पत्रिका परिचर्चा में अपनी बात रखते गदग में निवास कर रहे राजस्थान मूल के लोग।

राजस्थान दिवस पर राजस्थान पत्रिका परिचर्चा में अपनी बात रखते गदग में निवास कर रहे राजस्थान मूल के लोग।

प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता का हिस्सा
राजस्थान की भूमि प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता का हिस्सा रही है और बाद में कई शक्तिशाली राजवंशों गुर्जर-प्रतिहार, चौहान, राठौड़, सिसोदिया, कछवाहा और जयपुर के राजाओं द्वारा शासित रही। राजस्थान के किलों और महलों की भव्यता इसकी ऐतिहासिक समृद्धि का प्रमाण है। राजस्थान, जिसे ‘राजाओं की भूमि’ भी कहा जाता है, भारत का सबसे बड़ा राज्य है। यह अपनी समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों और भव्य महलों के लिए प्रसिद्ध है। राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली संस्करण के बीसवें स्थापना दिवस एवं राजस्थान दिवस के मौके पर श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ के साथ राजस्थान पत्रिका परिचर्चा का आयोजन किया गया। प्रस्तुत हैं परिचर्चा के प्रमुख अंश:
पारंपरिक परिधान इसकी सांस्कृतिक पहचान
राजस्थान मूल के लोगों ने कहा कि राजस्थान की भूमि वीरता, शौर्य और गौरवशाली इतिहास से ओत-प्रोत है। राजस्थान में जयपुर का आमेर किला, उदयपुर का सिटी पैलेस, जोधपुर का मेहरानगढ़ किला, जैसलमेर का सोनार किला, चित्तौडग़ढ़ किला और कुंभलगढ़ किला विश्व धरोहर स्थलों में शामिल हैं। राजस्थान की संस्कृति रंगीन और समृद्ध है। यहां के लोक नृत्य घूमर, कालबेलिया और भवाई नृत्य अपनी अनूठी शैली के लिए प्रसिद्ध हैं। लोक संगीत में ‘मांड’, ‘पंछीड़ा’ और ‘केसरिया बालम’ जैसे गीत लोगों के हृदय को छू जाते हैं। राजस्थान के पारंपरिक परिधानइसकी सांस्कृतिक पहचान को दर्शाते हैं। राजस्थान का पारंपरिक भोजन बेहद स्वादिष्ट और विशिष्ट होता है। दाल-बाटी-चूरमा, गट्टे की सब्जी, केर-सांगरी, मिर्ची बड़ा और घेवर यहां के प्रमुख व्यंजन हैं।
राजस्थान से जुड़ाव आज भी
श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ के अध्यक्ष रूपचन्द पालरेचा ने राजस्थान की ऐतिहासिक भूमि को अनूठा बताया। दिनेश पालरेचा समदड़ी ने कहा कि राजस्थान से हमारा जुड़ाव आज भी बना हुआ है। हर साल 5 से 6 बार राजस्थान जाते हैं। पिछले साल यहां पुष्कर साधना केन्द्र समदड़ी की शाखा खोली गई।
रीति-रिवाज व परम्पराएं निभा रहे
नरेश पालरेचा समदड़ी ने कहा कि राजस्थान जाने पर जो शांति का अनुभव होता है, उसे शब्दों में वर्णन नहीं कर सकते। दक्षिण में रहते हुए राजस्थान के रीति-रिवाज व परम्पराओं को निभा रहे हैं। किशनलाल बाघमार कुचेरा ने कहा कि प्रवासी समाज के लोग सेवा कार्य में सदैव आगे रहते हैं। सेवा व समर्पण की भावना से काम करते हैं।
कला एवं संस्कृति का कोई जवाब नहीं
पृथ्वीराज भंडारी पाली ने कहा कि राजस्थान से बराबर नाता बना हुआ है। राजस्थान के रीति-रिवाज को निभा रहे हैं। नलिन कुमार बाघमार लुणसरा ने कहा कि राजस्थान की कला एवं संस्कृति का कोई जवाब नहीं है। यहां का खान-पान, भाषा, रीति-रिवाज बेहतरीन है। लाभचन्द लूंकड़ समदड़ी ने राजस्थान की परम्पराओं का समर्थन किया।

Hindi News / Hubli / राजस्थान का गौरवशाली इतिहास: समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों और भव्य महलों के लिए प्रसिद्ध

ट्रेंडिंग वीडियो