scriptविश्नोई समाज की मीटिंग: भगवानाराम झोदगण बने जिलाध्यक्ष | Patrika News
हुबली

विश्नोई समाज की मीटिंग: भगवानाराम झोदगण बने जिलाध्यक्ष

पर्यावरण को सहेजने के लिए एक सौ एक पौधे लगाने का निर्णय

हुबलीDec 08, 2024 / 01:10 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

भगवानाराम झोदगण बने जिलाध्यक्ष

भगवानाराम झोदगण बने जिलाध्यक्ष

कर्नाटक के हावेरी जिले के राणेबेन्नूर में विश्नोई समाज की मीटिंग में भगवानाराम झोदगण को हावेरी एवं दावणगेरे जिलों का अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर भगवानाराम ने कहा कि वे समाज के सभी सदस्यों के सहयोग से समाज को उंचाइयों पर ले जाने के लिए काम करेंगे। इसके साथ ही आने वाले दिनों में एक सौ एक पौधे लगाए जाएंगे। विश्नोई समाज में पौधों एवं पर्यावरण पर जोर दिया गया है और इसी मकसद से पौधरोपण किया जाएगा। इस अवसर पर पूनमाराम कावां, वीरमाराम जाणी, ओमप्रकाश चित्रदुर्ग, बाबूलाल गोदारा, लादूराम सियाग, संजय कड़वासरा, रमेश होसपेट, श्रीराम हुब्बल्ली, ओमप्रकाश भाम्भू हुब्बल्ली, प्रवीण जैन, राजेश जैन, भोलाराम आंजणा, जयंतीलाल सुथार, केलाराम घांची, जबरसिंह राजपुरोहित, छतरसिंह राजपूत, जगदीश सियाग हुब्बल्ली, प्रकाश सियाग हुब्बल्ली, गणपत सारण हुब्बल्ली समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Hindi News / Hubli / विश्नोई समाज की मीटिंग: भगवानाराम झोदगण बने जिलाध्यक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो