scriptएमपी से गुजरेगा 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे, इन जिलों से जाएगी सड़क | 700 km long indore-hyderbad expressway will pass through MP road will go through these districts | Patrika News
इंदौर

एमपी से गुजरेगा 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे, इन जिलों से जाएगी सड़क

Indore-Hyderabad Expressway: मध्यप्रदेश से हैदराबाद को जोड़ने के लिए एक्सप्रेस-वे तैयार किया जा रहा है।

इंदौरMar 05, 2025 / 02:00 pm

Himanshu Singh

indore-hyderabad expressway

indore-hyderabad expressway

Indore-Hyderabad Expressway: मध्यप्रदेश को दूसरे राज्य से जोड़ने के लिए एक प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। जो कि जल्द पूरा होने जा रहा है। इंदौर से हैदराबाद को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा भारतमाला परियोजना के तहत बनाए जा रहे 713 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। यह हाईवे इंदौर से बड़वाह और बुरहानपुर होते हुए इच्छापुर से महाराष्ट्र और तेलंगाना से होते हुए हैदराबाद पहुंचेगा।

713 किलोमीटर लंबे हाईवे में कई स्टेट हाईवे

इंदौर-हैदराबाद के बीच बन रहे 713 किलोमीटर के हाईवे में कई जगहों पर स्टेट हाईवे हैं। जिसे एनएचएआई के द्वारा नेशनल हाईवे की तरह ही बनाया जा रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 15 हजार करोड़ रुपए है। अभी इंदौर-हैदराबाद के बीच 876 किलोमीटर की दूरी है। हाईवे बन जाने के बाद यह रास्ता 157 किलोमीटर कम हो जाएगा। इसके चलते 18 घंटे का रास्ता 3 घंटे कम हो जाएगा। जिससे सिर्फल 10 घंटे में ही इंदौर से हैदराबाद पहुंचा जा सकेगा।
बता दें कि, यह हाईवे एमपी के इंदौर, बुरहानपुर और बड़वाह होते हुए मुक्तईनगर, जलगांव, अकोला, हिंगोली और नांदेड वहीं तेलंगाना के मंगलूर, रामसनपल्ली, संगारेड्डी होते हुए हैदराबाद तक जाएगा।

क्या होगा फायदा


इंदौर और हैदराबाद के बीच हाईवे बनने से आईटी कंपनियों को बड़ा फायदा होगा। लॉजिस्टिक सुधारने में मदद मिलेगी। इंदौर के बिजनेसमैन आसानी से अपना सामान दक्षिण भारत तक पहुंचा सकेंगे। इसके साथ ही टूरिज्म में भी फायदा होगा। छोटे-छोटे गांवों हाईवे से जुड़ेंगे। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

Hindi News / Indore / एमपी से गुजरेगा 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे, इन जिलों से जाएगी सड़क

ट्रेंडिंग वीडियो