scriptनई फसल की आवक शुरू होने से हल्दी के दाम घटे, शकर के भाव बढ़े, जाने घरेलू सामान के ताजा भाव | Turmeric price fell as new crop start sugar rate increase know domestic goods latest rates | Patrika News
इंदौर

नई फसल की आवक शुरू होने से हल्दी के दाम घटे, शकर के भाव बढ़े, जाने घरेलू सामान के ताजा भाव

Domestic Goods Latest Rates : पिछले सीजन के 3 लाख हेक्टेयर की तुलना में खेती के रकबे में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3.30 लाख हेक्टेयर होने के बावजूद, बेमौसम बारिश ने उत्पादकता को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

इंदौरMar 06, 2025 / 12:33 pm

Faiz

Domestic Goods Latest Rates
Domestic Goods Latest Rates : मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी के रूप में जाने जाने वाले इंदौर के बाजार में नई फसल की आवक शुरू होने से हल्दी वायदा की कीमतों में 2.20 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह 12,198 पर आ गई है। वायदा में गिरावट से घरेलू स्तर पर भी भाव कम हुए है।
बताया जा रहा है कि, पिछले सीजन के 3 लाख हेक्टेयर की तुलना में खेती के रकबे में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3.30 लाख हेक्टेयर होने के बावजूद, बेमौसम बारिश ने उत्पादकता को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें- सड़क के ‘हूटरबाजों’ की अब खैर नहीं, पुलिस ने छेड़ा प्रदेशव्यापी अभियान, कटेगा भारी चालान

जानें ताजा भाव

उत्पादन पिछले साल के 10.75 लाख टन के आसपास रहने की उम्मीद है, जिसमें 3-5 प्रतिशत का संभावित उतार-चढ़ाव हो सकता है। शकर 4220 से 4250, रायलरतन साबूदाना लूज में 5100, 1 किलो पैकिग में 5600, सच्चासाबु एगमार्क (आधा किलो पैकिंग) 5770, साबूदाना चक्र एगमार्क (500 ग्राम) 5640, साबूदाना गोपाल लूज (25 किलो) में 5100 रुपए (भाव प्रति क्विंटल में)। खोपरा गोला कट्टे में 160 और बाक्स में 165 से 205, खोपरा बूरा 3750 से 5750 रुपए है।
यह भी पढ़ें- इंदौर के अलग-अलग इलाकों में आग का तांडव, फर्नीचर शोरूम और टेंट हाउस जलकर खाक

सूखे मेवों के थोक भाव

काजू डब्ल्यू 240 नंबर 950, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 825 से 860, काजू एस डब्ल्यू 300- 800 से 815, काजू जेएच 850 से 870, टुकड़ी 800 से 845, बादाम इंडिपेंडेट 685 से 705, कैलिफोर्निया 725 से 735, मोटा दाना 880 से 910, टांच 650 से 680, खारक 85 से 95, मीडियम 115 से 145, बेस्ट 165 से 275, किशमिश कंधारी 320 से 350, बेस्ट 450 से 550, इंडियन 205 से 210, बेस्ट 220 से 230, चारोली 1900 , बेस्ट 1950 से 2000 रुपए।
यह भी पढ़ें- बिजली कंपनियों में होगी हजारों पदों पर भर्ती, इच्चुक उम्मीदवार यहां जानें सबकुछ

खड़े मसालों के भाव

काली मिर्च 675 से 680, मिनिमटर 695 से 725, मटरदाना 750 से 775, हल्दी निजामाबाद 150 से 200, हल्दी सांगली 250 से 255, जीरा 255 से 265, मीडियम 270 से 285, बेस्ट 300 से 310, सौंफ मोटी 100 से 125, बेस्ट 240 से 285, एक्सट्रा बेस्ट 300 से 325, बारीक 280 से 325, लौंग चालू 765 से 775, बेस्ट 800 से 810, दालचीनी 250, बेस्ट 265, जायफल 750 से 775, बेस्ट 820, जावत्री 1675 से 1775, बेस्ट 1875 से 1900 रुपए।

Hindi News / Indore / नई फसल की आवक शुरू होने से हल्दी के दाम घटे, शकर के भाव बढ़े, जाने घरेलू सामान के ताजा भाव

ट्रेंडिंग वीडियो