Car Race: मध्यप्रदेश के इंदौर में सिंबायोसिस कॉलेज में आयोजित रईसजादों की लग्जरी कार रेस के दौरान हादसा हो गया। घटना शनिवार की है जिसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हैरानी की बात तो ये है कि मैनेजमेंट की तरफ से कोई बयान अभी तक इसे लेकर सामने नहीं आया। बताया ये भी जा रहा है कि वीडियो वायरल होते ही कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने विभिन्न प्लेटफॉर्म से वीडियो डिलीट कर दिया। ताकि कोई कार्रवाई नहीं कर सके। हालांकि कुछ लोगों ने वीडियो सेव कर लिया था जो अब वायरल हो गया है।
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो इंदौर के सिंबोयोसिस कॉलेज का है। वीडियो में रेसिंग ट्रैक पर लग्जरी कार दौड़ती दिख रही है और ट्रैक के आसपास बड़ी संख्या में छात्र खड़े है जो कि वीडियो बना रहे है। इतने में एक लग्जरी कार ड्रिफ्ट करते हुए कई छात्रों को टक्कर मारते दिख रही है। वीडियो में कार की टक्कर से कई छात्र उछलकर गिरते नजर आ रहे है। छात्रों की चीखे भी सुनाई दे रही हैं। बताया जा रहा है आधा दर्जन छात्र एक्सीडेंट में घायल हुए है।
ये बात सामने आई है कॉलेज में वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। शुक्रवार को बाइक रैली और शनिवार को कार रेस थी। उसी दौरान ये एक्सीडेंट हुआ। मैनेजमेंट की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। इधर गांधी नगर थाना टीआई अनिल यादव ने बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। यदि कोई घायल होता है तो हॉस्पिटल की तरफ से थाने में सूचना मिलती है। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। वीडियो के बारे में जानकारी मिली है।