हरियाणा से शराब बुलाने की बात भी सामने आ रही है। आबकारी विभाग ने होम डिलीवरी की सूचना पर अमितेष नगर की बिल्डिंग के फ्लैट में सर्चिंग की। कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी के मुताबिक, कुछ लोगों से सूचना मिली थी। उप निरीक्षक राजेश तिवारी की टीम को मामले की जांच के लिए लगाया गया। तिवारी की टीम ने पॉश इलाके अमितेष नगर के फ्लैट में सर्चिंग की तो वहां विभिन्न प्रीमियम ब्रांडों की अवैध विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुईं।
एक लाख 36 हजार की शराब जब्त
अलग-अलग ब्रांड की करीब एक लाख 36 हजार रुपए मूल्य की शराब जब्त कर टीम ने हरप्रीतसिंह पिता सुरजीतसिंह को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। टीम को पता चला कि पहले आरोपी किसी शराब ठेकेदार के साथ काम कर चुका है। उसने कई लोगों को ग्राहक बना रखा है और वाट्सऐप पर ऑर्डर लेकर शराब की डिलीवरी कर देता था। कई बड़े व्यापारी वर्ग के लोग उसके ग्राहक हैं। आरोपी हरियाणा व अन्य स्थानों से शराब हासिल कर उन्हें ऊंचे दामों पर बेच देता था। टीम आगे छानबीन कर रही है।