scriptIndore Satta Bazar: दिल्ली चुनाव रिजल्ट से कुछ घंटे पहले इंदौर सट्टा बाजार की नई भविष्यवाणी | after phalodi satta bazar indore satta market prediction aap bjp congress seats Delhi vidhan sabha chunav Result | Patrika News
इंदौर

Indore Satta Bazar: दिल्ली चुनाव रिजल्ट से कुछ घंटे पहले इंदौर सट्टा बाजार की नई भविष्यवाणी

Indore Satta Bazar: दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट से कुछ घंटे पहले इंदौर सट्टा बाजार ने की आप-भाजपा और कांग्रेस की सीटों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी…

इंदौरFeb 07, 2025 / 10:31 pm

Shailendra Sharma

indore satta market
Indore Satta Bazar: राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi satta market) के बाद अब मध्यप्रदेश के इंदौर के सट्टा बाजार (indore satta market) ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट (Delhi Election Results 2025) से पहले आप-भाजपा और कांग्रेस की सीटों को लेकर भविष्यवाणी की है। तमाम एक्जिट पोल के आंकड़े जारी होने के बाद इंदौर सट्टा बाजार (Indore Satta Bazar) ने जो भविष्यवाणी की है उसके मुताबिक दिल्ली में बड़ा खेल होने वाला है।

इंदौर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी

दिल्ली विधानसभा चुनावों के परिणाम 8 फरवरी को आने वाले हैं इससे पहले अधिकतर एक्जिट पोल के जो आंकड़े सामने आए हैं उनमें दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती नजर आ रही है। वहीं अब इंदौर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी सामने आई है। बता दें कि इंदौर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान काफी हद तक सही साबित हुई थी और लोकसभा चुनाव के दौरान राजगढ़ सीट पर दिग्विजय सिंह के चुनाव हारने की भविष्यवाणी इंदौर सट्टा बाजार ने पहले ही कर दी थी। तो चलिए आपको बताते हैं इंदौर सट्टा बाजार दिल्ली में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान जता रहा है…
आम आदमी पार्टी – 29-31
भारतीय जनता पार्टी- 38-41
कांग्रेस- 0-1

indore satta

यह भी पढ़ें

Indore Satta Bazar: फलोदी के बाद इंदौर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, इस सीट पर 11 लाख वोटों से जीत रही भाजपा



राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी


वहीं अगर राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार की बात करें तो इंदौर सट्टा बाजार से उलट फलोदी सट्टा बाजार के भावों में दिल्ली में आप आदमी पार्टी की सरकार स्पष्ट बहुमत के साथ बनती नजर रही है। फलोदी सट्टा बाजार के भावों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 36 से 38 सीटें, भारतीय जनता पार्टी 32 से 34 सीटें जीत सकती है।

Hindi News / Indore / Indore Satta Bazar: दिल्ली चुनाव रिजल्ट से कुछ घंटे पहले इंदौर सट्टा बाजार की नई भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो