क्रिसमस पर इंदौर में बवाल, 20 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़
Christmas 2024: मध्य प्रदेश के इंदौर में क्रिसमस के दिन नगर निगम की टीम पर हमला हुआ, हमले में निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट और 20 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की गई
Christmas 2024:मध्य प्रदेश के इंदौर में क्रिसमस के दिन बड़ी घटना सामने आई है। बुधवार सुबह अतिक्रमण हटाने के बाद लौट रही नगर निगम की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटना फूटी कोठी इलाके की है। इस दौरान 20 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, हमलावरों में से कुछ ने स्वयं को बजरंग दल (Bajrang Dal) का सदस्य बताया और गायों को ठूंसकर ले जाने का विरोध किया। उन्होंने ‘गाय हमारी माता है’ के नारे भी लगाए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हमलावर पशुपालक थे।
नगर निगम के हवा बंगला जोन की टीम बिजलपुर इलाके में अतिक्रमण हटाने गई थी। कार्रवाई के बाद टीम मवेशियों को वाहन में ले जा रही थी। इसी बीच बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लेकर लोग पहुंच गए। इन लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हमलावरों ने नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी बबलू कल्याणे और उनकी टीम के साथ बदसलूकी की। वहीं बबलू कल्याणे को जमीन पर गिराकर पीटा गया।
इंदौर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम की सुरक्षा प्राथमिकता है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। टीम ने कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का पालन किया, इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।’ वहीं नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल ने बताया है कि बजरंग दल द्वारा इस हमले में नगर निगम के तीन कर्मचारी भी घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। आयुक्त ने मवेशियों को हातोद भेजने की बात कही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।
Hindi News / Indore / क्रिसमस पर इंदौर में बवाल, 20 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़