टीआइ तिलक करोले के मुताबिक निहारिका (6) पिता सोनू निवासी तुलसी नगर, मूसाखेड़ी की मंगलवार सुबह एक्सीडेंट में मौत हुई है। सुबह करीब 10 बजे घटना की सूचना मिली थी। मूसाखेड़ी चौराहा के समीप पहुंचे तो जाम लगा मिला। गुस्साए लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ कर दी थी। एक्सीडेंट के बाद डंपर चालक भाग गया। तत्काल टीम ने वाहन जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत में लिया।
ये भी पढें
– BJP नेता की दर्दनाक मौत, राजस्थान में हुए सड़क हादसे में गई जान जन्मदिन के आठ दिन बाद बच्ची की मौत
परिजन ने बताया, निहारिका(Indore Road Accident का आठ दिन पूर्व ही जन्मदिन मनाया था। पिता गैस सिलेंडर वाहन पर कार्य करते हैं। मां गृहिणी हैं। छोटा भाई है। निहारिका साइकिल से मैन रोड पर कुछ सामान लेने गई थी। उस दौरान डंपर ने टक्कर मार दी। जिस स्थान पर एक्सीडेंट हुआ, वहां ढलान है। लोगों ने बताया, मार्ग पर सीमेंट के डिवाइडर लगाए हैं। इससे रोड संकरी हो गई है। अधिकारियों को जानकारी भी दी है।
दो लाख की मदद
निगम डंपर(Indore Municipal corporation dumper) से बच्ची की मौत की खबर मिलते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शोक व्यक्त किया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही। यह भी कहा कि एक्सीडेंट में यदि ड्राइवर की लापरवाही या डंपर की खराब स्थिति सामने आती है तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फुटेज आया सामने
हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें बच्ची को रौंदने के बाद डंपर चालक भागता नजर आ रहा है। परिजन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो बेटी को घायल देख बदहवास हो गए। परिवार की महिला फूट-फूट कर रोने लगी। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। विरोध स्वरूप लोगों ने जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच समझाइश दी।