पाकिस्तानी सांसद पलवाशा खान ने भारत के खिलाफ दिया बयान
Palwasha Khan: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है। इसी बीच पाकिस्तान की बौखलाहट दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। अब पाकिस्तान के नेता अजीबोगरीब बयान दे रहे है। बिलावल भुट्टो की पार्टी की नेता पलवाशा खान ने संसद में भारत के खिलाफ जगह उगला है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनाएंगे और पाक सेना का एक-एक सिपाही मस्जिद की बुनियाद में ईंट रखेगा। सेना प्रमुख आसिम मुनीर पहली अजान देंगे।
पलवाशा खान ने आगे कहा कि यदि भारत ने पाकिस्तान पर कोई आक्रमण करने की कोशिश की तो दिल्ली के लाल किले के मैदान खून से रंगे जाएंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सिर्फ अपनी 7 लाख सैनिकों की सेना पर निर्भर नहीं है, बल्कि उसके पास 25 करोड़ देशभक्त लोगों का समर्थन है।
गुरपतवंत सिंह पन्नू की तारीफ
पाकिस्तानी सांसद पलवशा खान ने खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की तारीफ की। उन्होंने पन्नू को साहसी आवाज बताया। बता दें कि खालिस्तानी समर्थक पन्नू ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान का साथ देने का ऐलान किया था। खालिस्तानी समर्थक पन्नू ने कहा था कि पंजाब के जरिए भारत को पाकिस्तान पर हमला नहीं करने दिया जाएगा।
सिख सिपाही पाकिस्तान से नहीं करेगा जंग
सांसद पलवाशा खान ने कहा कि पाकिस्तान गुरुनानक की धरती है। इसलिए भारतीय सेना का कोई भी सिख सिपाही पाकिस्तान से जंग नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हम चूड़ियां नहीं पहनते समय आने पर जवाब दिया जाएगा।
Listen to the balderdash of Zardari's spy girl, Palwasha Khan, who was used for an alleged honey trap, and former DGISI Lt Gen Zaheer ul Islam, who allegedly had to marry her because he got her pregnant. Are they still married? https://t.co/kvL2PRNoNupic.twitter.com/PGTyCVAHsQ
पलवाशा खान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सांसद है। 2008 में पंजाब की रिजर्व सीट से पहली बार पलवाशा खान सांसद बनी। 2016 में ISI के पूर्व डायरेक्टर जहीर उल इस्लाम से शादी की।
बिलावल भुट्टो ने भी दिया था भड़काऊ भाषण
पलवाशा खान ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था। उन्होंने कहा था कि सिंधु नदी में या तो हमारा पानी बहेगा या फिर उनका खून बहेगा। सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा।