यहां भी बनाए जा रहे हैं डेम, टेंडर का इंतजार
तीन स्टॉप डैम हैं जिनकी प्रशासकीय स्वीकृति हो गई है, लेकिन टेंडर जारी नहीं किए गए। कान्ह नदी के पानी को रोकने के लिए लालाखेड़ा के स्टॉप डैम की 53 लाख में मरमम्त कराई जाएगी। मेकमलमा बैराज सहपुरिया में शिप्रा के पानी को रोकने लिए स्टॉप डैम बनना है तो ग्राम बुढ़ी बरलाई में 14.66 करोड़ की लागत से घाट बनाया जाएगा।मंजूर हुए स्टॉप डैम
गांव- लागत ब्राह्मण पिपलिया- 2.69 करोड़ मेंदर्जी कराड़िया -2.64 करोड़ में
कुढ़ाना- 1.97 करोड़ में
कायस्थ खेड़ी- 3.43 करोड़ में
शाहदा- 4.32 करोड़ में
फरसपुर घाट- 0.57 (शिप्रा नदी) करोड़ में