scriptबड़ी राहत- सोलर पैनल से 50% तक कम हो गया ‘बिजली बिल’ | Electricity bill: Solar panels reduce electricity bill by up to 40% | Patrika News
इंदौर

बड़ी राहत- सोलर पैनल से 50% तक कम हो गया ‘बिजली बिल’

Electricity bill: सोलर पैनल लगाने से बिजली बिल में 40 से 50 प्रतिशत तक की बचत हो रही है।

इंदौरDec 26, 2024 / 01:22 pm

Astha Awasthi

Electricity bill

Electricity bill

Electricity bill: इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण पर काम कर रहा है। इसके लिए विवि की आइएमएस, आइआइपीएस, ईएमआरसी, एसजेएमसी जैसी कई अध्ययनशालाओं में सोलर पैनल लगे हैं। इससे विवि के बिजली बिल में 40 से 50 प्रतिशत तक की बचत हो रही है। अन्य अध्ययनशालाओं में भी सोलर पैनल जल्द लगाए जाएंगे।

परंपरागत ऊर्जा पर शोध

विवि का एनर्जी विभाग परंपरागत ऊर्जा पर भी शोध कर रहा है। पर्यावरण संरक्षण के तहत विवि परिसर में पौधारोपण के जरिए हरे-भरे वातावरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। विलुप्त प्राय: पौधों को लगाने में प्राथमिकता दी जा रही है।
कुलगुरु प्रो. राकेश सिंघई ने कहा कि जल संकट को दूर करने के लिए डीएवीवी ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार करने की योजना बनाई है। इससे बारिश के पानी को संरक्षित कर जल स्रोत बनाए जाएंगे, ताकि परिसर में पानी की कमी न हो।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी- 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों-टीचर्स दोनों की रहेगी छुट्टी


विद्यार्थी करेंगे स्वीच ऑफ

अब विवि में रोको-टोको अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में कोशिश की जाएगी कि बिजली का उपयोग शिक्षण की जरूरत और उपयोगिता के आधार पर ही किया जाए। इसके लिए क्लास खत्म होने के बाद लाइट बंद करने की जिम्मेदारी विद्यार्थियों की होगी।

Hindi News / Indore / बड़ी राहत- सोलर पैनल से 50% तक कम हो गया ‘बिजली बिल’

ट्रेंडिंग वीडियो