मंत्री विजय शाह के समर्थन में आईं पूर्व मंत्री उषा ठाकुर, बयान के समय मंच पर बैठी थीं
Usha Thakur Support Minister Vijay Shah : विजय शाह के समर्थन में नजर आईं पूर्व मंत्री ऊषा ठाकुर। बयान के वक्त भी मंच पर मुस्कुराती दिखी थीं उषा ठाकुर। अब प्रतिक्रिया देते हुए बोलीं- ‘जो होना था वो हो चुका..।’
Usha Thakur Support Minister Vijay Shah : मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा देश की सपूत कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए विवादित बयान के बाद जहां एक तरफ हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक फटकार लगा चुका है और देशभर में मंत्री के बयान को लेकर नाराजगी है। साथ ही, देश-प्रदेश का विपक्षी दल मंत्री विजय शाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के कई दिग्गज न्याय पालिका की सख्ती और देशभर की नाराजगी के बावजूद मंत्री विजय शाह के समर्थन में भी खड़े हो रहे हैं। शाह का समर्थन करने वालों में अब पूर्व मंत्री और इंदौर के महु से विधायक उषा ठाकुर भी शामिल नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि, महू से विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर भी मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान के दौरान मंच पर ही मजूद थीं और मुस्कुराती नजर आ रही थी। उक्त बयान को लेकर जब उषा ठाकुर से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि ‘जो होना था, वो हो चुका। सभी लोग भली-भांति जानते हैं कि किसी की मंशा इस प्रकार की नहीं हो सकती। कई बार जुबान फिसल जाती है, जिससे भ्रांतियां पैदा हो जाती हैं।’
उषा ठाकुर ने दी सफाई
उषा ठाकुर ने स्पष्ट किया कि, ऐसे विषय पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। भाजपा संगठन के फैसले पर कहा कि, अच्छा वक्त बना है, ट्रेनिंग होनी चाहिए। हर साल एक ऐसी ट्रेनिंग आयोजित की जानी चाहिए, ताकि सभी नेता और कार्यकर्ता सही मार्गदर्शन पा सकें। जब इस पूरे मामले में उषा ठाकुर से पूछा गया कि, कांग्रेस कैबिनेट मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है तो उषा ठाकुर ने कहा कांग्रेस अपना काम करें, इससे साफ तौर पर समझा जा सकता है कि, पूर्व कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर कैबिनेट मंत्री विजय शाह के पक्ष में हैं।
Hindi News / Indore / मंत्री विजय शाह के समर्थन में आईं पूर्व मंत्री उषा ठाकुर, बयान के समय मंच पर बैठी थीं