अब बेटों को बचाओं
बता दें कि, इंदौर के एमआईजी थाने के सामने एक पोस्टर लगाया गया है, जो वहां से गुजरने वालों का ध्यान खींच रहा है। पोस्टर में लिखा है- ‘बेवफा बीवी की खौफनाक साजिश’। इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर लिखा गया है कि, ‘बेटियां तो बहुंत बच गई, अब बेटों को बचाओं।’ पोस्टर लगाने वाले ने राजा रघुवंशी को न्याय दिलाने की अपील की है। हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि पोस्टर किसने लगवाया है।
जेल में राजा के आरोपी
मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी निवासी सहकार नगर, कैट रोड और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी(Sonam Raghuvanshi) टूरिस्ट प्लेस से गायब हो गए थे। 23 मई को राजा का शव गहरी खाई में मिला था। राजा की हत्या मामले में जांच के बाद एसआइटी ने पत्नी सोनम रघुवंशी निवासी गोविंद नगर खारचा, उसका प्रेमी राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत व आनंद कुर्मी को पकड़ा है। रिमांड के बाद सभी को जेल भेज दिया गया था।