script‘राजा रघुवंशी को न्याय दिलाओ…’, इंदौर में लगा ‘बेवफा बीवी’ का पोस्टर | Give justice to Raja Raghuvanshi poster of Bewafa Biwi put up in Indore | Patrika News
इंदौर

‘राजा रघुवंशी को न्याय दिलाओ…’, इंदौर में लगा ‘बेवफा बीवी’ का पोस्टर

Raja Raghuvanshi Murder Case: शहर में एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें राजा के लिए न्याय की मांग की गई है। यह पोस्टर एमआईजी पुलिस स्टेशन के सामने लगाया गया है। लोगों के बीच अब ये चर्चा का विषय बन गया है।

इंदौरJul 11, 2025 / 01:46 pm

Avantika Pandey

raja raghuvanshi murder case

raja raghuvanshi murder case (फोटो सोर्स : पत्रिका)

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के साथ हुई खौफनाक वारदात ने पूरे देश को चौंका दिया है। राजा के परिजन सरकार व प्रशासन से लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। साथ ही इंदौर के लोग भी राजा के लिए इंसाफ चाहते है। इसी बीच शहर में एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें राजा के लिए न्याय की मांग की गई है। यह पोस्टर एमआईजी पुलिस स्टेशन के सामने लगाया गया है। लोगों के बीच अब ये चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा तेज हो गई है।

अब बेटों को बचाओं

बता दें कि, इंदौर के एमआईजी थाने के सामने एक पोस्टर लगाया गया है, जो वहां से गुजरने वालों का ध्यान खींच रहा है। पोस्टर में लिखा है- ‘बेवफा बीवी की खौफनाक साजिश’। इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर लिखा गया है कि, ‘बेटियां तो बहुंत बच गई, अब बेटों को बचाओं।’ पोस्टर लगाने वाले ने राजा रघुवंशी को न्याय दिलाने की अपील की है। हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि पोस्टर किसने लगवाया है।

जेल में राजा के आरोपी

मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी निवासी सहकार नगर, कैट रोड और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी(Sonam Raghuvanshi) टूरिस्ट प्लेस से गायब हो गए थे। 23 मई को राजा का शव गहरी खाई में मिला था। राजा की हत्या मामले में जांच के बाद एसआइटी ने पत्नी सोनम रघुवंशी निवासी गोविंद नगर खारचा, उसका प्रेमी राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत व आनंद कुर्मी को पकड़ा है। रिमांड के बाद सभी को जेल भेज दिया गया था।

Hindi News / Indore / ‘राजा रघुवंशी को न्याय दिलाओ…’, इंदौर में लगा ‘बेवफा बीवी’ का पोस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो