पीथमपुर में ‘यूका’ का कचरा जलाने पर गरमाई सियासत, जीतू ने कहा- जहर दे रही सरकार
पीथमपुर(Union Carbide Waste in Pithampur) में यूनियाइन कार्बाइड का कचरा जलाए जाने पर सियासत फिर गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार लोगों को जहर दे रही है।
Union Carbide Waste : राजधानी भोपाल पर 40 साल पहले लगे गहरे दाग धुलने में आड़े आ रही सभी बाधाएं दूर हो गईं। सुप्रीम कोर्ट ने यूनियन कार्बाइड (यूका) के कचरे को पीथमपुर के रामकी प्लांट में जलाने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। इसी के साथ हाईकोर्ट के आदेश पर 3 चरणों में कचरा जलाने का ट्रायल शुरू हो गया है। अब इसे लेकर सियासत फिर गरमाई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी(Jitu Patwari) ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार लोगों को जहर दे रही है।
पीथमपुर(Union Carbide Waste in Pithampur) में यूनियाइन कार्बाइड का कचरा जलाए जाने पर सियासत फिर गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार लोगों को जहर दे रही है। कचरा जलाए जाने का विरोध करते जीतू ने हुए कहा कि वहां कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं।
72 घंटे में जलेगा ‘यूका’ का कचरा
25 थानों के 500 से जवानों की तैनाती के बीच प्लांट में मप्र व केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीमों ने 5 कंटेनरों से कचरा निकाला। रामकी ने इंसीनेटर ऑन कर दिया। 12 घंटे तक 850 डिग्री तक इसे गर्म करेंगे। आज यानि शुक्रवार को 72 घंटे में 10 टन कचरा जलना शुरू हो गया है। कमिश्नर दीपक सिंह और आईजी अनुराग रामकी प्लांट स्थल पर मौजूद है। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है। साथ ही प्रदूषण बोर्ड भी इसकी निगरानी कर रहा है।
कीटनाशक और रिएक्टर अवशेष खुले
मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया, शीर्ष कोर्ट के दखल न देने के बाद पहले चरण का ट्रायल शुरू किया है। कंटेनरों में पांच तरह अपशिष्ट रखे हैं। इसमें सेविन (कीटनाशक) और रिएक्टर अवशेष, यूका परिसर(Union Carbide Waste in Pithampur) की मिट्टी, नेफ्थॉल अवशेष और सेमी प्रोसेस्ड अवशेष हैं। सभी के 1-1 कंटेनर खोले गए हैं। इसे स्टोरेज शेड में ले जाएंगे। मिक्सर में इन अपशिष्टों को मिलाकर 10 टन कचरा तैयार करेंगे।