scriptभरे स्टेडियम में बेटे को गले लगाकर फूट-फूटकर रोईं एमपी के इस क्रिकेटर की मां | MP cricketer Avesh Khan's mother wept bitterly in the stadium | Patrika News
इंदौर

भरे स्टेडियम में बेटे को गले लगाकर फूट-फूटकर रोईं एमपी के इस क्रिकेटर की मां

IPL 2025- मैच के बाद मां भावुक हो उठीं और भरे स्टेडियम में बेटे को गले लगाकर रोने लगीं।

इंदौरApr 20, 2025 / 06:56 pm

deepak deewan

cricketer Avesh Khan

cricketer Avesh Khan

IPL 2025- एमपी का यह क्रिकेटर एक बार फिर हीरो बन गया है। IPL में अपनी टीम के लिए शनिवार को इस गेंदबाज ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहद कड़े मुकाबले में प्रदेश के इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान ने आखिरी ओवर फेंका और लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 रन से जीत दिला दी। मैच के बाद आवेश की मां भावुक हो उठीं और भरे स्टेडियम में बेटे को गले लगाकर रोने लगीं। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने उन्हें चुप कराते हुए हौसला भी बढ़ाया।
आवेश खान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहद हाईवोल्टेज मुकाबले में डेथ ओवर्स में जबर्दस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अंतिम 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड किए। उनकी बेहतरीन बॉलिंग की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स पर 2 रन से रोमांचक जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें

दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली भोपाल की एयर होस्टेस, फिर इस हाल में मिली…

मूलत: इंदौर के रहनेवाले आवेश खान ने 18वें ओवर में केवल 5 रन दिए और 2 बहुमूल्य विकेट ले लिए। उन्होंने इस मैच में कुल 3 विकेट लिए। आवेश ने यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर और रियान पराग को आउट किया।

बेटे को गले लगाकर वे रोने लगीं

मैच खत्म होने के बाद आवेश खान ने अपनी मां को वीडियो कॉल किया। वे स्टेडियम में ही अपने माता पिता से मिले। आवेश की मां तो बेहद भावुक हो गईं। बेटे को गले लगाकर वे रोने लगीं। उन्हें रोता देखकर लखनऊ सुपर जायंट्स के ही साथी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने उन्हें चुप कराया।

निकोलस पूरन ने पूछा कि आप रो क्यों रही हैं

आवेश की मां की आंखों में आंसू देखकर निकोलस पूरन ने पूछा कि आप रो क्यों रही हैं? फिर कहा, ‘डोंट क्राई। नहीं क्राईंग। स्माइल, स्माइल, स्माइल ओनली।’लखनऊ ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जोकि इंदौर में भी खूब वायरल हो रहा है।

Hindi News / Indore / भरे स्टेडियम में बेटे को गले लगाकर फूट-फूटकर रोईं एमपी के इस क्रिकेटर की मां

ट्रेंडिंग वीडियो