ये थी प्रमुख घोषणाएं और मौजूदा स्थिति
घोषणा – चंदन नगर से मोहता बांग के बीच रिंग रोड पुरा किया जाएगा।स्थिति – महापौर ने सर्वे कराने की बात कही थी, लेकिन आज तक कोई कमेटी या टीम नहीं बनी। फिजिबिलिटी रिपोर्ट के बाद ही सड़क बनाने का फैसला होगा।
स्थिति – आइडीए ने ठेकेदार कम्पनी को काम तो दे दिया, लेकिन नगर निगम ने आपत्ति लगा दी। गुत्थी सुलझती नजर नहीं आ रही है, क्योंकि डिजाइन बदली जाएगी तो ब्रिज बेतरतीब हो जाएगा। नहीं बदली तो नीचे पानी और सीवरेज की लाइन आ रही है। इधर, मरीमाता ओवर ब्रिज को लेकर टेंडर प्रक्रिया जारी है।
स्थिति – अब तक कुछ नहीं हुआ। घोषणा – अंतराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल बनाया जाएगा।
स्थिति – ना ही अबतक कहीं जगह तलाश की गई है और ना ही कोई प्रस्ताव बनाया गया है।
स्थिति – ये दावा दमदारी से किया गया था, लेकिन खोखला साबित हो रहा है। चंदन नगर, भागीरथपुरा, मल्हारगंज और जिंसी कंडिलपुरा में आज भी नशे का कारोबार हो रहा है। पिछले दिनों भागीरथपुरा में बड़ी कार्रवाई भी हुई थी। इसी तरह एयरपोर्ट रोड को शराब और नॉनवेज दुकानों से मुक्त करने का भी कहा गया था, लेकिन भी अबतक यथावत है।