scriptएमपी के कई शहरों में होगा रोप-वे का संचालन, ड्रॉफ्ट हुआ तैयार | mp news Ropeway will operate in many cities of MP, draft ready | Patrika News
इंदौर

एमपी के कई शहरों में होगा रोप-वे का संचालन, ड्रॉफ्ट हुआ तैयार

MP News: मध्यप्रदेश के कई बड़े शहरों में रोप-वे का संचालन करने की तैयारी चल रही है। जिसके लिए सरकार रोपवे एक्ट लाने पर विचार कर रही है।

इंदौरJan 13, 2025 / 02:04 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए केबल कार के संचालन के लिए सरकार रोप-वे एक्ट लाने पर विचार कर रही है। इंदौर डेवलेपमेंट ऑथरिटी की ओर से इसका ड्रॉफ्ट तैयार कर लिया गया है। जिसमें रोप-वे के संचालन से लेकर सुरक्षा तक के सभी प्रावधानों पर विचार किया जा रहा है।

इंदौर के दो रूटों पर होगा संचालन


इंदौर में चंदन नगर से जवाहर मार्ग और रेलवे स्टेशन से विजय नगर तक के दो रूटों पर केबल कार के संचालन के लिए सर्वे किया जा रहा है। यहां पर दो स्टेशन के बीच की दूरी 1.3 किलोमीटर और 15 यात्रियों के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके अलावा उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल लोक तक के लिए रोप-वे प्रस्तावित है। वहीं, सागर में रोप-वे चलाने पर विचार किया जा रहा है।

दिए जा चुके हैं निर्देश


रोप-वे के संबंध में निर्देश भी दिए जा चुके हैं। इंदौर डेवलेपमेंट अथॉरिटी के अफसरों का इस संबंध में कहना है कि विशेषज्ञों से सुझाव और परीक्षण के बाद नगरीय आवास और विकास विभाग के द्वारा इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

कहां-कहां हो रहा रोपवे का इस्तेमाल


रोपवे का प्रयोग देवास टेकरी माता, मैहर माता मंदिर, मनुभान टेकरी भोपाल, सहित कई अन्य जगहों पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल में ही NHAI की लॉजिस्टिक मैनेजमेंट कंपनी उज्जैन शहर के केबल कार निर्माण के लिए प्रस्तावित है।

Hindi News / Indore / एमपी के कई शहरों में होगा रोप-वे का संचालन, ड्रॉफ्ट हुआ तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो