scriptएमपी को भारी पड़ेगा ‘न्यू वेस्टर्न डिस्टर्बेंस’, 23 जिलों में बारिश-वज्रपात अलर्ट | 'New Western Disturbance' will hit MP heavily, rain and thunderstorm alert in 23 districts | Patrika News
इंदौर

एमपी को भारी पड़ेगा ‘न्यू वेस्टर्न डिस्टर्बेंस’, 23 जिलों में बारिश-वज्रपात अलर्ट

MP Weather: एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है, जिससे बादल छाने के आसार हैं। 23 जिलों में बारिश की संभावना भी बन रही है।

इंदौरMar 03, 2025 / 10:37 am

Astha Awasthi

Western Disturbance

Western Disturbance

MP Weather: पूरे मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरु कर दिया है। राजस्थान के चक्रवाती सिस्टम के कारण एक-दो दिन तापमान में थोड़ी कमी आएगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है, जिससे बादल छाने के आसार हैं। 23 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना भी बन रही है।
रविवार को दिन का तापमान 30.7 व रात का तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह 32.5 व 18 डिग्री था। 24 घंटे में दिन के तापमान में 1.8 डिग्री व रात के तापमान में 0.4 डिग्री की कमी दर्ज हुई है। 32 किलोमीटर प्रति घंटा की रतार से उत्तर-पश्चिमी हवा चली। उधर, तापमान में आ रहे उतार-चढ़ाव से मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

बारिश के साथ बढ़ेगी गर्मी

पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं के रूख बदलने से तेज गर्मी, लू, बादल और हल्की बारिश की स्थिति बनेगी। कई जिलों में बारिश के साथ हीट वेव चलेगी। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में 3 से 4 दिन हल्की बारिश की संभावना भी बन रही है। इसके बाद अप्रैल मई में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ेगी।
इस दौरान ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है। पश्चिम-उत्तर भारत में एक नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से मार्च के पहले तीसरे हफ्ते में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ बारिश के आसार है।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क

ये शहर सबसे गर्म

सिंगरौली– 35.7 डिग्री सेल्सियस
शहडोल– 35.5 डिग्री सेल्सियस
मंडला– 35.2 डिग्री सेल्सियस
देवास– 35.1 डिग्री सेल्सियस
सिवनी– 35.0 डिग्री सेल्सियस

Hindi News / Indore / एमपी को भारी पड़ेगा ‘न्यू वेस्टर्न डिस्टर्बेंस’, 23 जिलों में बारिश-वज्रपात अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो