हत्याकांड से जुड़े अहम सबूतों को इकठ्ठा कर शिलांग पुलिस इंदौर से रवाना हो गई है। इससे पहले सोमवार को इंदौर क्राइम ब्रांच थाने पर शिलांग के एसआइटी अधिकारियों ने राजा के भाई विपिन को सोनम के बैग में मिले गहनों की शिनाख्ती करने बुलाया था। उन्होंने क्राइम ब्रांच को बताया कि शादी में करीब 16 लाख के गहने दिए थे।
यह भी पढ़ें : सोनम का जीते जी हरिद्वार में करना होगा पिंडदान, भाई गोविंद रघुवंशी की बड़ी अग्निपरीक्षा विपिन रघुवंशी ने बताया कि शादी के कुछ जेवरों की शिनाख्त हुई है। इससे सोनम के हत्याकांड में पूरी तरह से लिप्त होने की बात फिर पुख्ता हो गई है।
सचिन रघुवंशी पर लगे आरोपों पर परिवार हमलावर हुआ
इस बीच राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी पर लगे आरोपों पर भी उनका परिवार हमलावर हुआ है। सचिन पर आरोप लगानेवाली युवती पर भाई विपिन रघुवंशी ने तीखा हमला बोला। उन्होंने इसे साजिश बताते हुए कहा कि मेरा भाई सचिन कब जेल गया था, यह मुझे ही नहीं पता।
विपिन रघुवंशी ने कहा कि परिवार को फंसाने की साजिश
विपिन रघुवंशी ने बताया कि अब मेरे परिवार को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने राजा की कोई गर्लफ्रेंड होने की बात को भी सरासर झूठ बताया। विपिन रघुवंशी ने कहा कि परिवार को फंसाने की साजिश का मैं जल्द ही भंडाफोड़ करूंगा। इन लोगों के नाम उजागर करूंगा।