scriptएमपी के इंदौर में नगर निगम में नमाज पढ़ने पर मच गया बवाल | ruckus in Indore Municipal Corporation over reading Namaz | Patrika News
इंदौर

एमपी के इंदौर में नगर निगम में नमाज पढ़ने पर मच गया बवाल

Indore Municipal Corporation- एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में नगर निगम में नमाज पढ़ने पर बवाल मच गया। शुक्रवार को निगम में बजट सत्र के दौरान महिला पार्षदों ने यहां नमाज पढ़ी थी।

इंदौरApr 05, 2025 / 09:52 pm

deepak deewan

ruckus in Indore Municipal Corporation over reading Namaz

ruckus in Indore Municipal Corporation over reading Namaz

Indore Municipal Corporation – एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में नगर निगम में नमाज पढ़ने पर बवाल मच गया। शुक्रवार को निगम में बजट सत्र के दौरान महिला पार्षदों ने यहां नमाज पढ़ी थी। इसको लेकर हिंदूवादी संगठन भड़क उठे हैं। अब नगर निगम में हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की गई है। इधर नमाज पढ़ने पर विवाद होने पर पार्षद ने साफ कहा कि हमने नमाज ही तो पढ़ी, आतंकवादी जैसे बम लेकर तो नहीं गए थे।
शुक्रवार को नगर निगम में बजट पर चर्चा के दौरान लंच ब्रेक हुआ तो मुस्लिम महिला पार्षदों ने वहीं नमाज पढ़ी। इसपर ऐतराज जताया जा रहा है। महिला पार्षदों ने कहा कि उन्होंने सभापति की मंजूरी लेकर नमाज पढ़ी थी जबकि सभापति मुन्नालाल यादव ने शनिवार को इससे इंकार किया।उन्होंने कहा कि नमाज पढ़ने की मंजूरी नहीं दी गई थी।
यह भी पढ़ें
एमपी के बड़े बैंक को बंद होने से बचाने आगे आई सरकार, सिंधिया ने किया ट्वीट

नमाज पढ़ने को अनुचित बताया

इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने भी नमाज पढ़ने को अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि नमाज कहीं और जाकर पढ़नी चाहिए थी।

संस्कृति बचाओ मंच ने भी विरोध किया

नगर निगम परिसर में शासकीय कार्यालय में नमाज पढ़ने का संस्कृति बचाओ मंच ने भी विरोध किया है। मंच ने अब वहां हनुमान चालीसा पाठ करने और अखंड रामायण करने की बात कही है।

Hindi News / Indore / एमपी के इंदौर में नगर निगम में नमाज पढ़ने पर मच गया बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो