scriptजेल में तेज हुई सोनम रघुवंशी की ‘एक्टिविटी’, लिए दो नाम, बोली इन्हीं से मिलना है | Sonam Raghuvanshi activity increased in shillong jail, she wants to meet only two person | Patrika News
इंदौर

जेल में तेज हुई सोनम रघुवंशी की ‘एक्टिविटी’, लिए दो नाम, बोली इन्हीं से मिलना है

Sonam Raghuvanshi: शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में जेल में बंद पत्नी सोनम रघुवंशी की गतिविधियां तेज हुईं हैं। सोनम ने सबसे दूरी बनाते हुए जेल में सिर्फ दो लोगों से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की है।

इंदौरJul 12, 2025 / 08:55 am

Avantika Pandey

Sonam Raghuvanshi

Sonam Raghuvanshi (फोटो सोर्स : पत्रिका)

Sonam Raghuvanshi: शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या (Raja Raghuvanshi Murder Case) के आरोप में जेल में बंद पत्नी सोनम रघुवंशी की गतिविधियां तेज हुईं हैं। सोनम की उसके परिवार से फोन पर बात शुरू हो गई है। सोनम ने सबसे दूरी बनाते हुए जेल में सिर्फ पिता व भाई से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की है। इधर, राज कुशवाह सहित चार आरोपी भी किसी से मिलना नहीं चाहते।
ये भी पढ़े- शिलांग जेल से सोनम रघुवंशी ने 3 बार किसे किया कॉल?

रिमांड के बाद सभी को जेल

मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी निवासी सहकार नगर, कैट रोड और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी टूरिस्ट प्लेस से गायब हो गए थे। 23 मई को राजा का शव गहरी खाई में मिला था। राजा की हत्या मामले में जांच के बाद एसआइटी ने पत्नी सोनम रघुवंशी निवासी गोविंद नगर खारचा, उसका प्रेमी राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत व आनंद कुर्मी को पकड़ा है। रिमांड के बाद सभी को जेल भेज दिया गया था।

तीन बार परिवार को किया कॉल

बताया जा रहा है कि जेल में सभी ने चुप्पी साध ली है। चारों ने जेल में किसी बाहरी व्यक्ति के आने और उनसे संपर्क साधने से इनकार कर दिया है। हालांकि जेल में बंद सोनम की गतिविधियां तेज हुईं हैं। जेल मैन्यू के हिसाब से सोनम की इंदौर स्थित परिजन से फोन पर बात करने की बात सामने आई है। तीन बार उसने परिवार को कॉल किया। सूत्रों की मानें तो सोनम ने जेल प्रबंधन से संपर्क कर किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने से इनकार किया है। उसने पिता देवी सिंह और भाई गोविंद से मिलने की इच्छा जाहिर की है।

Hindi News / Indore / जेल में तेज हुई सोनम रघुवंशी की ‘एक्टिविटी’, लिए दो नाम, बोली इन्हीं से मिलना है

ट्रेंडिंग वीडियो