18 मकानों का जर्जर हिस्सा गिराया
ला 3 पोकलेन मशीन, 2 जेसीबी लेकर जोन 11 में पहुंची और बाद में बड़ी मशीन बुलाई गई। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पहले अमले ने जवाहर मार्ग से चंद्रभान जूनी इंदौर की तरह जाने वाली रोड को ब्लॉक किया और फिर कार्रवाई शुरू की। इस दौरान उन 18 मकानों के जर्जर हिस्सों को ढहाया गया जिन्हें सड़क चौड़ीकरण के समय तोड़ा गया था। बता दें कि जवाहर मार्ग से चंद्रभागा जूनी इंदौर की तरफ जाना वाले लिंक रोड को चौड़ा करने के लिए नगर निगम ने यह मकान तोड़े थे जिनके कुछ जर्जर हिस्से बचे हुए थे जिन्हें अब जमींदोज किया गया।खतरनाक हो सकते थे जर्जर मकान
नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि जर्जर हिस्से को ढहाने के पहले रिमूवल टीम ने पूरी सावधानी बरती और पहले दोनों तरफ से रोड बंद किया। ताकि सड़क पर आवाजाही न रहे। इसके बाद इन जर्जर हिस्सों को ढहाया गया जो कि काफी ऊंचाई पर थे और बारिश के मौसम में इनके ढहने का खतरा बना हुआ था। रोड के ठीक साइड में मकानों के ये जर्जर हिस्से थे जिनके गिरने से हादसा हो सकता था।