असली टिकट जैसा नकली टिकट
दरअसल, असम की एक महिला इंडिगो एयरलाइंस का फर्जी टिकट लेकर एयरपोर्ट पहुंची। जैसे ही महिला चेक-इन काउंटर पर पहुंची, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे देख लिया। एयरपोर्ट अथॉरिटी को महिला पर शक हुआ क्योंकि वह डरी-सेहमी हुई थी। जब अधिकारियों ने महिला को पूछताछ के लिए बुलाया तो वह घबरा गई। जब एयरपोर्ट अधिकारियों ने टिकट काउंटर इंचार्ज राहुल पाटिल से उसकी टिकट चेक कराई तो पता चला कि टिकट नकली है। राहुल ने बताया कि पीएनआर नंबर चेक करने पर पता चला कि टिकट फर्जी है। हालांकि, पुलिस हैरान थी कि महिला को बिल्कुल असली जैसा दिखने वाली टिकट कैसे मिली? ये भी पढ़े- प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए सबसे अच्छी ट्रेन, 20 कोच की गाड़ी में केवल 25 यात्री पुलिस से झूठ बोला
महिला का सच सामने आने के बाद तुरंत
इंदौर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस एयरपोर्ट पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, आरोपी महिला कहती रही कि वह निर्दोष है और यह टिकट उसे किसी एजेंट ने दी है। बहरहाल, आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही कि यह टिकट कहां से मिली। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।