scriptबाइक की चेन में उलझी साड़ी, हाथ से गिरी मासूम, मौत | Women saree stuck in the bike chain cover, 4 month old baby died | Patrika News
इंदौर

बाइक की चेन में उलझी साड़ी, हाथ से गिरी मासूम, मौत

Indore Accident : शिप्रा थाना क्षेत्र में चलती बाइक की चेन में महिला की साड़ी उलझने से चार माह की मासूम मां के हाथ से गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई।

इंदौरJan 14, 2025 / 09:35 am

Avantika Pandey

Indore Accident news

Indore Accident news

Indore Accident : शिप्रा थाना क्षेत्र में चलती बाइक की चेन में महिला की साड़ी उलझने से चार माह की मासूम मां के हाथ से गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। माता-पिता मन्नत पूरी होने के बाद उसे बाइक से देवास टेकरी दर्शन के लिए ले जा रहे थे।
ये भी पढें – Rain Alert : कश्मीर में आए नए पश्चिमी विक्षोभ का एमपी में असर, बारिश का अलर्ट जारी

एमवायएच चौकी पुलिस के मुताबिक नित्या पिता संजू अहिरवार (4) निवासी लसूड़िया परमार की रविवार को हादसे में मौत हुई है। बदहवास पिता ने बताया कि वह निजी कंपनी में जॉब करते हैं। शादी के बाद उन्होंने मन्नत मांगी थी। बेटी के जन्म से खुश थे। बेटी 4 माह की हुई तो पत्नी निशा के साथ उसे देवास टेकरी दर्शन के लिए ले जा रहे थे। शाम करीब 4.30 बजे देवास ब्रिज पर पहुंचे थे। उनके आगे बाइक से भाई और साला चल रहा था। अचानक उनकी बाइक के पिछले पहिए से जुड़ी चेन में पत्नी की साड़ी फंस गई। इससे बेटी और पत्नी असंतुलित होकर सीधे रोड पर जा गिरे।
ये भी पढें – संतरो के बगीचे में करोड़ों का काला कारोबार, अधिकारी भी हैरान

दर्द से बिलखने लगी तो सीने से लगाया

पिता के मुताबिक बाइक रोकी और घायल बेटी को तुरंत रोड से उठाया। उसके सिर पर मामूली चोट थी। वह दर्द से रोने लगी तो सीने से लगा लिया। पत्नी के हाथ-पैर में चोट आई थी। पीछे से आ रहे कार सवार व्यक्ति ने पत्नी और बेटी को हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद की, लेकिन रविवार को डॉक्टर के अवकाश पर होने पर घायल बेटी का उपचार नहीं हो सका। हॉस्पिटल से बेटी को इंदौर के एमवायएच रेफर किया गया। यहां रात 10 बजे डॉक्टर ने बेटी को मृत घोषित कर दिया गया। संभवत: अंदरूनी चोट की वजह से मासूम की जान गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया है।

सावधानी रखें

बाइक के पहिए में महिलाओं की साड़ी या दुपट्टा उलझने की घटनाएं होती रहती हैं। बाइक पर सफर के दौरान इस मामले में सावधानी जरूरी है।

Hindi News / Indore / बाइक की चेन में उलझी साड़ी, हाथ से गिरी मासूम, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो